लखनऊ में आरएसएस का शताब्दी वर्ष कार्यक्रम:सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा- संघ के 100 वर्ष बदलाव के प्रतीक
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में लखनऊ में बुधवार को विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि दत्तात्रेय होसबोले ने कहा- संघ के 100 वर्ष केवल संगठन के नहीं, बल्कि समाज के विभिन्न आयामों में बदलाव की यात्रा के प्रतीक हैं। उन्होंने बताया कि विचार यात्रा का उद्देश्य राष्ट्र जीवन में सकारात्मक चेतना जगाना और आने वाली पीढ़ियों को संगठन के कार्यों से जोड़ना है। कार्यक्रम में संघ के मुख्य वैचारिक मंच राष्ट्रधर्म के शताब्दी अंक का विमोचन भी हुआ। लखीमपुर खीरी की थारू समाज से आने वाली लोक उद्यमी आरती राणा विशिष्ट अतिथि रहीं। भागीदारी भवन में सुबह से ही कार्यक्रम का उत्साह देखने को मिला। संघ के स्वयंसेवकों और विचारकों ने मिलकर शताब्दी वर्ष की दिशा और दशा पर चर्चा की। मंच पर विचार यात्रा को संघ के वैचारिक विकास और राष्ट्रीय पुनर्निर्माण से जोड़ा गया। राष्ट्रधर्म का शताब्दी अंक का विमोचन कार्यक्रम की सबसे खास झलक रही राष्ट्रधर्म पत्रिका के शताब्दी अंक का विमोचन। इस पत्रिका की ऐतिहासिक भूमिका और देश के वैचारिक आंदोलनों में इसके योगदान को विस्तार से बताया गया। वक्ताओं ने इसे भारतीय चिंतन का एक मजबूत स्तंभ करार दिया। थारू लोक उद्यमी, आरती राणा को मिला सम्मान विशिष्ट अतिथि के तौर पर आईं लखीमपुर खीरी की थारू समाज की उद्यमी आरती राणा ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि कैसे संघ की प्रेरणा से स्थानीय समाज में स्वरोजगार और सांस्कृतिक चेतना को मजबूती मिली। कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित भी किया गया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/RAC61eF
Leave a Reply