करंट लगने से किशोर की मौत:कानपुर देहात में परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार, परिवार में छाया मातम
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के चौरा गांव में करंट लगने से सात वर्षीय किशोर नवाजिश की मौत हो गई। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भोगनीपुर ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, नवाजिश पुत्र जाबिर अपने घर में था। अचानक उसने एक घरेलू विद्युत तार छू लिया, जिससे वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन तुरंत उसे सीएचसी भोगनीपुर ले गए। ड्यूटी पर तैनात डॉ. आरती सिंह ने जांच के बाद नवाजिश को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LgKvRQP
Leave a Reply