तेज हवा-बारिश से गन्ने, बाजरे की फसल गिरी:किसानों को 40 प्रतिशत तक नुकसान, सरसों बुवाई भी प्रभावित

औरैया में बेमौसम बारिश और तेज हवाओं से जिले में फसलों को भारी नुकसान हुआ है। मंगलवार दोपहर से शाम तक हुई बारिश के बाद चली तेज हवाओं से गन्ना और बाजरे की फसलें गिर गईं, जिससे किसानों को काफी आर्थिक क्षति हुई है। बुधवार को मौसम साफ होने पर किसान खेतों में अपनी फसलों का जायजा लेते दिखे। जिले में मंगलवार को रुक-रुक कर हुई बारिश और उसके बाद चली तेज हवाओं का सर्वाधिक असर बाजरा और गन्ने की फसल पर पड़ा है। इसके अतिरिक्त, सरसों की बुवाई भी प्रभावित हुई है। किसानों के अनुसार, कई खेतों में तैयार फसलें जमीन पर बिछ गईं।ऐमा सेंगनपुर निवासी किसान रहीश ने बताया कि उन्होंने तीन बीघा जमीन पर गन्ने की फसल बोई थी, जो कटाई के लिए तैयार थी। शरद पूर्णिमा के बाद गन्ने की कटाई शुरू होनी थी, लेकिन मंगलवार की बारिश और हवा से फसल गिर गई। इससे उन्हें अपनी फसल में लगभग 40 प्रतिशत का नुकसान होने का अनुमान है।वहीं, सेंगनपुर निवासी धीरेंद्र उर्फ तालू ने जानकारी दी कि उन्होंने दो बीघा जमीन पर बाजरे की फसल लगाई थी। फसल में बालें आ चुकी थीं और इस बार पैदावार पिछले साल से बेहतर होने की उम्मीद थी। हालांकि, मौसम की मार के कारण उनकी बाजरे की फसल को करीब 30 प्रतिशत का नुकसान हुआ है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3FLR86Q