बाढ़ से पाकिस्तान को 371 अरब रुपये का नुकसान, GDP ग्रोथ का टारगेट 4.2% से घटकर 3.9% हुआ

बाढ़ से पाकिस्तान को 371 अरब रुपये का नुकसान, GDP ग्रोथ का टारगेट 4.2% से घटकर 3.9% हुआ

पाकिस्तान ने इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) को हाल ही में आई बाढ़ से हुए आर्थिक नुकसान की जानकारी दी है. शहबाज सरकार ने बताया कि बाढ़ से 371 अरब रुपये का नुकसान हुआ है. सबसे ज्यादा नुकसान बुनियादी ढांचे और कृषि को हुआ है. इस बाढ़ में 1,006 लोग मारे गए, 1,063 घायल हुए और 12,569 घरों को नुकसान हुआ.

सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 4.2% की जीडीपी वृद्धि का लक्ष्य रखा था, लेकिन बाढ़ के कारण यह घटकर 3.9% हो सकता है. वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने IMF को बताया कि पाकिस्तान को 26 अरब डॉलर की बाहरी फंडिंग जरूरत है, जिसमें से 12 अरब डॉलर के जल्द ही भुगतान की मांग की गई है.

बाढ़ से कितनी तबाई हुई

बाढ़ ने पाकिस्तान में 2,133 किलोमीटर सड़कें, 248 पुल और 866 जल-संरचनाओं को नुकसान पहुंचाया है. इसके अलावा, 1,098 स्कूल, 128 स्वास्थ्य केंद्र और 30.26 लाख एकड़ खेती का इलाका प्रभावित हुआ. पशुधन, व्यवसायिक क्षेत्र और सार्वजनिक इमारतों को भी भारी नुकसान हुआ.

अगर प्रदेशवार देखा जाए तो खैबर पख्तूनख्वा में सबसे ज्यादा मौतें हुईं (504), इसके बाद पंजाब (304), सिंध (80), ग्रेट ब्रिटेन (41), जम्मू-कश्मीर (38), बलूचिस्तान (30) और इस्लामाबाद (9) हैं. घरों को नुकसान में बलूचिस्तान सबसे ऊपर है, जहां 5,086 घर टूटे. सड़कें और पुल भी विभिन्न प्रांतों में क्षतिग्रस्त हुए हैं.

किस क्षेत्र को कितना नुकसान हुआ

कृषि क्षेत्र को 155 अरब रुपये का नुकसान हुआ है. कपास, गेहूं, गन्ना और मक्का की फसलें प्रभावित हुईं. कपास उत्पादन में 15 से 20 लाख गांठों की कमी आ सकती है. गेहूं का उत्पादन 0.7 से 1.3 मिलियन टन कम हो सकता है. कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर घटकर 4% रह सकती है.

औद्योगिक क्षेत्र की वृद्धि दर 4.3% से घटकर 4.2%, और बिजली, गैस, जल आपूर्ति क्षेत्र की वृद्धि 3.5% से घटकर 2.9% रहने का अनुमान है. सेवा क्षेत्र की वृद्धि भी 4% से घटकर 3.7% रह सकती है.

फंडिंग के लिए पाकिस्तान ने IMF को बताया कि नवंबर में पांडा बॉन्ड चीनी बाजार में 250 से 300 मिलियन डॉलर के लक्ष्य के साथ लॉन्च होगा. यूरोबॉन्ड के लिए अप्रैल 2026 में योजना है. विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ाने के लिए पाकिस्तान ने जून 2025 में अंतर-बैंक बाजार से 50 करोड़ डॉलर से अधिक की खरीदारी की है, जिससे कुल 7.7 अरब डॉलर का भंडार बढ़ा है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zo1MBiK