फर्रुखाबाद में पत्नी की हत्या का दोषी कैदी मृत:फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में सजा काट रहा था, जिला अस्पताल में हुई मौत
फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में पत्नी की हत्या के मामले में सजा काट रहे एक कैदी जबर सिंह (60) की बुधवार को जिला अस्पताल लोहिया में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबर सिंह फर्रुखाबाद के विकास खंड बढ़पुर क्षेत्र के गांव चांदपुर का निवासी था। जेल में अचानक तबीयत बिगड़ने पर जेल पुलिसकर्मियों ने जबर सिंह को तत्काल जिला अस्पताल लोहिया के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया था। हालांकि, इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। जबर सिंह को लगभग तीन साल पहले अपनी पत्नी मालती की हत्या के आरोप में दोषी ठहराया गया था और वह फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में सजा काट रहा था। डॉक्टरों ने कैदी के शव को मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर बुधवार को जबर सिंह के रिश्तेदार जिला अस्पताल लोहिया पहुंचे। रिश्तेदारों ने बताया कि जबर सिंह की एक बेटी सोनम कटियार है, जिसकी शादी हो चुकी है और वह ससुराल से आ रही है। पुलिस की सूचना पर मजिस्ट्रेट भी जिला अस्पताल पहुंचे, जिनकी मौजूदगी में कैदी के शव का पंचनामा किया जा रहा है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WeyTAqx
Leave a Reply