जमानत पर रिहा होने पर दोस्तों ने निकाला जुलूस, बनाई-रील:वाराणसी पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी, पकड़े गए तो मांगी कान पकड़कर माफी

हत्या के प्रयास मामले में जिला जेल वाराणसी में सजा काट रहे अभियुक्त यश प्रताप सिंह को 29 सितंबर को जमानत मिली थी। उसकी रिहाई के समय रात 9 बजे जिला जेल पर पहुंचे युवाओं ने विजय जुलूस निकाला और यश का फूल-माला से स्वागत किया और उसकी रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाली और लिखा ‘नरक से मुक्ति मिली।’ हत्या के प्रयास मामले के अभियुक्त के द्वारा अपने दोस्तों के साथ जुलूस निकालने पर पुलिस एक्टिव हुई और 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें यश प्रताप भी शामिल है। फिलहाल पकड़े गए चारों आरोपी पुलिस के सामने कान पकड़कर माफी मांगते दिखाई दिए। फिलहाल पुलिस सभी को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है। 30 जुलाई को दर्ज मुकदमे में गया था जेल
इस संबंध में थाना प्रभारी लालपुर-पांडेयपुर राजीव कुमार सिंह ने बताया – लालपुर-पांडेयपुर थाने पर 30 जुलाई 2025 को अभिनव सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने सनराइज स्कूल, मढ़वा के पास पुराने रंजिश में मारपीट और फायरिंग करने का मामला दर्ज कराया था। इसमें यश सिंह राजपूत, प्रभांशु सिंह, रवि सोनकर और एक अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। इन्ही में से एक अभियुक्त यश प्रताप सिंह जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उसे न्यायालय से 29 सितंबर को जमानत मिली थी। उसी दिन रात में लगभग 9 बजे वह जिला जेल से रिहा हुआ था। बिना अनुमति जुलूस और जाम लगाने की मिली थी सूचना
एसएचओ ने बताया – इस दौरान एसआई कोमल कुमार को सूचना मिली थी। यश प्रताप सिंह के जेल से छूटने पर उसे लेने 20 से 25 लड़के बाइकों से जेल पहुंचे थे। इसके बाद लापरवाही से बाइक चलाते हुए निकले जिससे जाम की स्थिति बन गयी। यह जुलूस तेज गति में जिला जेल से भक्ति नगर थाना लालपुर-पांडेयपुर तक निकाला गया। इस दौरान पुलिस विभाग के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी और नारेबाजी की गयी। दर्ज हुई FIR, चार गिरफ्तार
इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया – इसकी कई रील भी आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर जिसमें पीछे में बैकग्राउंड में गाना बज रहा है। आ रहे हैं भैया। फिलहाल सभी को बीएनएस की धारा- 191(2), 191(3), 126(2), 115(2), 351(2), 109, 324(2) में मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/RdZ2bLa