चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग:मऊ में हाइड्रोजन गुब्बारा उड़ाकर किया प्रदर्शन, NPS का किया विरोध
उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने मऊ जिला कलेक्ट्रेट में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने हाइड्रोजन गुब्बारे उड़ाकर प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया। जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह और प्रदेश संगठन मंत्री निखांत वर्मा सहित दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान ‘पुरानी पेंशन जिंदाबाद’, ‘पुरानी पेंशन हक है हमारा, लेकर रहेंगे’ जैसे नारे लगाए गए। कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि उन्हें केवल पुरानी पेंशन योजना (OPS) ही चाहिए, न कि नई पेंशन योजना (NPS) या कोई अन्य विकल्प। जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि यह प्रदर्शन राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर किया जा रहा है और इसका उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक अपनी मांग पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी पुरानी पेंशन लेकर रहेंगे। सिंह ने यह भी बताया कि आज छुट्टी के दिन भी दोपहर 2 बजे तक ड्यूटी करने के बाद कर्मचारियों ने यह सांकेतिक प्रदर्शन किया। प्रदेश के प्रत्येक जनपद में इसी तरह का सांकेतिक प्रदर्शन आयोजित किया गया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kfr50nx
Leave a Reply