उन्नाव सड़क हादसे में मासूम की मौत, चार घायल:देवाई कार्यक्रम में जा रहे था परिवार, डंपर चालक मौके से फरार

उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में हरदोई-उन्नाव मार्ग पर एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में 6 वर्षीय मासूम प्रिंस शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। घटना आलमपुर रेतवा गांव के सामने हुई। कानपुर नगर के कल्याणपुर निवासी नंद किशोर (50), उनके बेटे सागर शर्मा (20) और 6 वर्षीय प्रिंस शर्मा (पुत्र ऋतिक शर्मा) एक बाइक पर सवार होकर सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के मऊ मंसूरपुर गांव में ‘देवाई झुटिया’ कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। डंपर की टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रिंस शर्मा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में एक अन्य बाइक पर सवार फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव निवासी मुंशीलाल (55) और उनके बेटे सतीश (17) भी गंभीर रूप से घायल हो गए। वे बांगरमऊ से हाफिजाबाद की ओर जा रहे थे। कानपुर नगर से आ रही एक तीसरी बाइक पर सवार दीपक शर्मा, उनकी बहन सपना और भतीजी परी शर्मा बाल-बाल बच गए। सभी घायलों को सीएचसी बांगरमऊ ले जाया गया। डॉक्टरों ने नंद किशोर और सागर शर्मा की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया। मुंशीलाल और सतीश का इलाज सीएचसी में चल रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ENh76RA