US Financial Shutdown: अमेरिका में 6 साल में पहली बार शटडाउन, कर्मचारियों को बिना सैलरी के करना होगा काम

अमेरिका में छह साल बाद पहली बार वित्तीय शटडाउन की हालात बन गए हैं. सरकारी कामकाज ठप होने के खतरे के बीच, सीनेट से फंडिंग बिल पास न हो पाने के कारण यह संकट गहराया है. इसके चलते कर्मचारियों को बिना वेतन छुट्टी पर भेजने की तैयारी की जा रही है. ट्रंप सरकार ने इस शटडाउन के लिए विपक्षी डेमोक्रेट्स को जिम्मेदार ठहराया है. ट्रंप प्रशासन का आरोप है कि डेमोक्रेट्स ने फंडिंग बिल को पास करने में सहयोग नहीं किया. वहीं, डेमोक्रेट्स का दावा है कि ट्रंप प्रशासन अनुचित मांगें रख रहा है, जिसके चलते समझौते पर सहमति नहीं बन पा रही है. अमेरिकी सरकार को चलाने के लिए आवश्यक फंडिंग पर दोनों पक्षों के बीच गतिरोध जारी है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/sa2fNG1