Headlines: आरएसएस शताब्दी समारोह से लेकर अमेरिकी सीनेट में फंडिंग तक, देखें सभी बड़ी खबरें
आज पीएम मोदी ने आरएसएस के शताब्दी समारोह के मौके पर एक खास डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारी किया है. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद आरएसएस के खिलाफ कई साजिशें रची गईं और गोलवलकर जैसे प्रमुख कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसाया गया. उन्होंने जोर देकर कहा कि आज भी संघ एक विशाल वट वृक्ष की तरह मजबूती से खड़ा है. आर्थिक मोर्चे पर, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है. आरबीआई ने रेपो दर में कोई बदलाव नहीं किया है, इसे 5.5% पर बरकरार रखा गया है. आरबीआई गवर्नर ने मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान करते हुए बताया कि इस फैसले से आपकी मासिक किस्त (ईएमआई) नहीं बढ़ेगी. अंतरराष्ट्रीय खबरों में, संयुक्त राज्य अमेरिका में वित्तीय शटडाउन का बड़ा असर देखने को मिल रहा है. इस शटडाउन के कारण हजारों सरकारी कर्मचारियों को बिना वेतन के छुट्टी पर भेज दिया गया है. अमेरिका की सीनेट में फंडिंग से संबंधित एक महत्वपूर्ण बिल खारिज हो गया, जिससे यह संकट और गहरा गया है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/EzBFU72
Leave a Reply