मेरठ में सैनिक बोले हर तरीके करेंगे देश सेवा:सेवा पखवाडे के तहत लगे कैंप में सैनिकों ने किया रक्तदान, सांसद ने किया उदघाटन

मेरठ के कैंटोमेंट अस्पताल में बुधवार को सेवा पखवाडे के तहत एक निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। इसमें दंत रोग, फिजिशियन, फिजियोथेरेपी, नेत्र रोग के विशेषज्ञों ने मरीजों की जांच करते हुए उनको जागरूक भी किया। कैंप का उदघाटन मेरठ हापुड सांंसद अरूण गोविल ने किया। डॉ बोले मरीजों को इलाज के साथ किया जागरूक कैंप में मौजूद केंटोमेंट सामान्य अस्पताल के डॉ असीम रस्तोगी ने बताया कि इस कैंप में मरीजों को जांच के साथ ही स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक भी किया गया। डॉ ने बताया कि नियमित एक्सरसाइज , खान पान का ध्यान और कुछ सावधानियों से किसी भी बीमारी को होने से रोका जा सकता है। सैनिक हर तरीके से देश को समर्पित कैंप में मौजूद सुबेदार मेजर भीम सिंह NCC बटालियन ने बताया कि हमारे देश का सैनिक हमेशा देश की सेवा और सुरक्षा करने के लिए तैयार रहता है। आज रक्तदान के लिए जो हमारे सैनिक आगे आ रहे हैं। उनका भी यही उदेश्य है कि हम किसी भी तरीके से देश की मदद कर सकें। बहुत से मरीजाें को खून न मिल पाने के कारण उनका इलाज नहीं हो पाता है। इसिलिए हमेारे सैनिक आज देश हित में रक्तदान कर रहे हैं। बीमारी के प्रति न करें लापरवाही कैंप में मौजूद डॉक्टरों ने बताया कि मरीज का स्वभाव ही होता है कि वह बीमारी के शुरूवाती लक्ष्णों को गंभीरता से नहीे लेता है। ऐसे में उसको पता नहीं चलता और धीरे धीरे वह लक्ष्ण ण्क बंभीर बीमारी का रूप ले लेते हैं। इस से बचाव के लिए हमे सही समय पर सही चिकित्सक से पारमर्श लेना चाहिए।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/MZnvy30