बरेली में पुलिस मुठभेड़: दंगे के दो आरोपी गिरफ्तार:छीनी गई एंटी रायट गन बरामद, IMC नेता नदीम खान ने बुलाया था दोनों को

बरेली में हाल ही में हुए दंगे और पुलिस पर हमले के मामले में बुधवार सुबह सीबीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। मुठभेड़ में दो कुख्यात आरोपी इदरीश और इकबाल को गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास से पुलिस ने छीनी गई सरकारी एंटी रायट गन, अवैध तमंचे, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की। 26 सितंबर के दंगे से जुड़ा मामला शहर के इस्लामिया इंटर कॉलेज क्षेत्र में 26 सितंबर को दंगा भड़का था। असामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर फायरिंग, पथराव और एसिड बोतल से हमला किया था। इस दौरान दंगाइयों ने एक सिपाही की एंटी रायट गन भी छीन ली थी। इस मामले में थाना कोतवाली में गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। मुखबिर की सूचना पर दबिश 1 अक्टूबर की सुबह 7:30 बजे सीबीगंज पुलिस टीम को सूचना मिली कि दंगे के आरोपी मोटरसाइकिल से मीरगंज की ओर जा रहे हैं। टीम ने बंडिया नहर हाईवे पुलिया के पास चेकिंग शुरू की। इसी दौरान बाइक सवार इदरीश और इकबाल पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैरों में गोली लगी और पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी और उनका आपराधिक इतिहास 1. इदरीश उर्फ बोरा (50 वर्ष) – इस्लामनगर, थाना मदनापुर, जिला शाहजहांपुर। उस पर 20 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, डकैती, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट शामिल हैं। 2. इकबाल (48 वर्ष) – गढ़ी उमौरा, थाना मदनापुर, जिला शाहजहांपुर। उस पर 17 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट, डकैती और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं। बरामदगी – दो तमंचे 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस और दो खोखा – एक सरकारी एंटी रायट गन (जो दंगे में छीनी गई थी) – एक पैशन प्लस मोटरसाइकिल – दो मोबाइल फोन पूछताछ में बड़ा खुलासा गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया कि उन्होंने 26 सितंबर को पुलिस पर हमला किया और सिपाही की राइफल छीन ली थी। वे इस राइफल को बेचने के लिए मीरगंज जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। जिला अस्पताल में भर्ती पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से दोनों आरोपी घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बरेली रेफर किया गया। इस कार्रवाई में सीबीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी परसाखेड़ा सौरभ यादव, उपनिरीक्षक विपिन तोमर समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे। टीम की सतर्कता से एक बड़ी वारदात टल गई। एसएसपी का बयान एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि पुलिस दंगाइयों और अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। किसी को भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। दंगा करने वाले सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि “26 सितंबर को इस्लामिया इंटर कॉलेज थाना कोतवाली क्षेत्र में घटित घटना के संबंध में बुधवार को सीबीगंज थाना टीम ने कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई बंडिया नहर हाईवे पुलिया के पास चेकिंग के दौरान की गई। गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम इदरीश पुत्र सद्दीक पंखिया (उर्फ बोरा/गोरा), उम्र लगभग 50 वर्ष, निवासी इस्लामनगर पंखाखेडा, थाना मदनापुर, जिला शाहजहाँपुर तथा इकबाल पुत्र जफर अली, उम्र लगभग 48 वर्ष, निवासी गढ़ी उमौरा, थाना मदनापुर, जिला शाहजहाँपुर हैं। गिरफ्तारी के समय दोनों अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग की; जवाबी कार्रवाई में दोनों को गोली लगी और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया। इदरीश के विरुद्ध लगभग 20 मुकदमे दर्ज हैं जिनमें चोरी, डकैती, गैंगस्टर एक्ट व आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं। इकबाल के खिलाफ भी लगभग 17 मुकदमे दर्ज हैं जिनमें चोरी, डकैती व गैंगस्टर एक्ट के मामले शामिल हैं। कब्जे से एक छीनी हुई सरकारी एंटी-रायट गन बरामद हुई है; साथ ही दो तमञ्चे (315 बोर), दो खोखे व तीन जिंदा कारतूस, एक पैशन प्लस मोटरसाइकिल (UP27 BL5749) तथा दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे 26 सितंबर की घटना में शामिल थे और वे उक्त राइफल को बेचने के इरादे से मीरगंज जा रहे थे। पूछताछ में यह भी जानकारी मिली कि नदीम खान नामक व्यक्ति (जिसे पूर्व में जेल भेजा जा चुका है) ने इन दोनों से संपर्क कराकर उन्हें घटना स्थल पर जुटाया था। प्रारम्भिक जांच में संकेत मिल रहे हैं कि कुछ बाहरी व संगठित आपराधिक तत्त्व भी इस घटना में शामिल थे; मामले की गंभीरता से फोरैंसिक व वैज्ञानिक जांच करवाई जा रही है। मैं जनपद वासियों को आश्वस्त करता हूँ कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को परेशान नहीं किया जाएगा। यदि किसी को कोई शिकायत हो तो वह तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित करें – दोषियों के साथ कड़ाई से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/BuP0O3p