ग्रेटर नोएडा फ्लैट में आग:घर में 15 साल का बेटा का अकेला था, मां-पिता ड्यूटी गए थे; पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर निकाला
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित वृंदावन गार्डन सोसाइटी के एक फ्लैट में भीषण आग लग गई। आग लगने के दौरान घर में मौजूद 15 वर्षीय बच्चे को पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार, सोसाइटी के पांचवें फ्लोर पर स्थित फ्लैट में यह आग उस समय लगी, जब बच्चे के माता-पिता ड्यूटी पर गए हुए थे और वह घर में अकेला था। सुबह करीब 11 बजे आग लगने के बाद पूरे मकान में धुआं भर गया और लपटें उठने लगीं। पड़ोसियों ने धुआं देखकर शोर मचाया और दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़कर बच्चे को बाहर निकाला। घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक फ्लैट में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया था। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में एसी में शॉर्ट सर्किट को वजह बताया जा रहा है। जिला दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और आग बुझाई गई। उन्होंने पुष्टि की कि आग में कोई फंसा नहीं था और न ही कोई जनहानि हुई है। आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/exJRUGC
Leave a Reply