Kalki 2898AD: दीपिका का कटा पत्ता, अब कल्कि के पार्ट 2 में हो गई इस एक्ट्रेस की एंट्री?
Kalki Part 2 New Entry: प्रभास इस वक्त दूसरी फिल्मों के काम में बिजी हैं. ऐसे में ‘कल्कि 2898एडी’ पार्ट 2 का काम शुरू होने में वक्त लगने वाला है. पर जितना फिल्म का पहला पार्ट चर्चा में नहीं रहा, उतना माहौल सीक्वल को लेकर अभी से बना हुआ है. वजह तो एकदम क्लियर है दीपिका पादुकोण का एग्जिट, जो फिल्म का अहम हिस्सा थीं, दूसरे पार्ट का भी काफी शूट पहली फिल्म के दौरान किया गया था. पर अब पिक्चर से उनका पत्ता कट चुका है. एक्ट्रेस के बाहर होने की जानकारी खुद मेकर्स ने दी थी. अब बड़ा सवाल यह है कि उनकी जगह फिल्म में किस एक्ट्रेस को लिया जाएगा. एक टॉप एक्ट्रेस का नाम सामने आया है.
दरअसल कल्कि के पहले पार्ट में सिर्फ सभी किरदारों को इंट्रोडक्शन था. अब असली कहानी पार्ट 2 से शुरू होनी थी. जहां कल्कि का जन्म और बाकी की कहानी पता लगती. पर दीपिका पादुकोण बाहर हो गईं. जानकारी मिल रही है कि उन्होंने फीस बढ़ाने की डिमांड की थी. जिसे मेकर्स ने मानने से मना कर दिया. अब उनकी जगह किसे लिया गया है?
दीपिका की जगह किसकी एंट्री हुई?
दीपिका पादुकोण के एग्जिट के बाद से ही कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं. जहां एक्ट्रेस ही मेन विलेन दिख रही हैं. पर उन्होंने फिलहाल किसी भी अफवाह पर रिएक्ट नहीं किया. इसी बीच एक न्यूज वेबसाइट पर रिपोर्ट छपी. जिससे पता लगा कि फिल्म में Keerthy Suresh को लेने पर बातचीत चल रही है. दरअसल एक्ट्रेस ने Mahanati में भी एक अहम किरदार निभाया था. जिसे नाग अश्विन ने ही डायरेक्ट किया था. अब वो इस फिल्म में एक्ट्रेस को ही फाइनल करना चाहते हैं, जिसे लेकर लगातार बात हो रही है.
यह भी पता लगा कि फिलहाल कुछ भी फाइनल नहीं किया गया है. लेकिन जल्द ही दीपिका पादुकोण का परफेक्ट रिप्लेसमेंट ढूंढकर शूट शुरू कर दिया जाएगा. हालांकि, प्रभास अगले साल ही फिल्म के सेट पर आएंगे. जहां उनके बिना शूट हुए एपिसोड पर काम किया जाएगा. दरअसल इससे पहले अनुष्का शेट्टी का नाम भी फिल्म से जुड़ा था. वो प्रभास के साथ काम कर चुकी हैं, इसलिए फैन्स चाहते थे उन्हें लिया जाएगा. पर अब मेकर्स के ऑफिशियल ऐलान का इंतजार है.
दीपिका कहां बिजी हैं?
दरअसल दीपिका पादुकोण इस समय शाहरुख खान की किंग का काम कर रही हैं. जिसके बाद अल्लू अर्जुन और एटली की फिल्म का शूट करना है. जिसके लिए पहले ही डेट्स अलॉट कर चुकी हैं. अब ऐसी खबर आ रही है कि उनका फिल्म से रोल कम किया जाएगा. हालांकि कल्कि पार्ट 2 से पहले स्पिरिट से बाहर हो चुकी हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zDPK4td
Leave a Reply