सोशल मीडिया क्यों नहीं चलाते हैं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, 25 साल बाद खुला राज

सोशल मीडिया क्यों नहीं चलाते हैं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, 25 साल बाद खुला राज

ताकतवर देश के नेताओं में शुमार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एकमात्र शख्स हैं, जिनका अपना कोई सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है. इसको लेकर समय-समय पर कई चर्चाएं भी होती है, लेकिन अब रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय ने उनके सोशल मीडिया से दूर रहने को लेकर सब कुछ बता दिया है.

रूस में व्लादिमीर पुतिन के पहली बार राष्ट्रपति बनने के एक साल बाद सोशल मीडिया का दौर शुरू हुआ था. पुतिन 1999 में पहली बार राष्ट्रपति बनाए गए थे.

रसिया टुडे ने क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव के हवाले से एक रिपोर्ट की है. इस रिपोर्ट में डिटेल में बताया गया है कि आखिर पुतिन सोशल मीडिया से दूर क्यों रहते हैं?

पुतिन सोशल मीडिया का क्यों नहीं करते इस्तेमाल?

पेस्कोव का कहना है कि न पहले न आने वाले वक्त में रूस के राष्ट्रपति सोशल मीडिया का इस्तेमाल करेंगे. रूस के राष्ट्रपति इसे वक्त का जाया (वक्त बर्बाद करने वाला प्लेटफॉर्म) मानते हैं. पुतिन ऑनलाइन अपडेट रहते हैं, लेकिन खुद सोशल मीडिया से दूर रहते हैं.

पेस्कोव के मुताबिक ऑनलाइन ट्रेंडिंग के बारे उन्हें क्रेमलिन या परिवार के लोगों से जानकारी मिल जाती है. इसलिए वे इस प्लेटफॉर्म से खुद नहीं जुड़ना चाहते हैं. हालांकि, रूसी राष्ट्रपति के सरकारी दफ्तर का एक सोशल मीडिया अकाउंट जरूर है.

2017 में एक सवाल के जवाब में पुतिन का कहना था कि मैं खाली वक्त में अपने फिटनेस पर ध्यान देता हूं. मैं जब भी राष्ट्रपति कार्यालय के कामों से फ्री होता हूं तो दोस्तों के साथ समय व्यतीत करता हूं और संगीत सुनता हूं.

इसलिए भी सोशल मीडिया यूज नहीं करते पुतिन

2015 में एडवर्ड स्नोडेन ने एक गुप्त फाइल लीक की थी, जिसमें पता चला था कि अमेरिका ने कई देशों के सुप्रीम लीडर्स के फोन टैप कराए थे. इनमें जर्मनी की तत्कालीन चांसलर एंजेला मर्केल का नाम प्रमुख था. इस लीक दस्तावेज ने पूरी दुनिया में सनसनी मचा दी थी.

कहा जाता है कि रूस के राष्ट्रपति नहीं चाहते हैं कि सोशल मीडिया या फोन के जरिए उनकी भी निगरानी हो, इसलिए पुतिन खुद इससे दूर रहते हैं. पुतिन अपने पास कोई फोन भी नहीं रखते हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jy5zxqw