सम्भल में 2100 दीपों से मां जगदंबा की आरती:मातृशक्ति की सुरक्षा-सम्मान हेतु लिया गया सामूहिक संकल्प

सम्भल के हज़रत नगर गढ़ी में चल रहे श्रीरामलीला महोत्सव के दौरान मंगलवार रात हिंदू जागृति मंच ने मां जगदंबा की 2100 दीपों से सामूहिक आरती का आयोजन किया। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिससे रामलीला मैदान दीपों की रोशनी से जगमगा उठा। कार्यक्रम की शुरुआत मां जगदंबा की झांकी के दर्शन से हुई। मंच पर हिंदू जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने सभी श्रद्धालुओं से मातृशक्ति की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के लिए तन-मन-धन से सहयोग करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। उपस्थित जनसमूह ने सामूहिक रूप से यह संकल्प दोहराया। उन्होंने समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना को दृढ़ करने का प्रण लिया। रामलीला समिति और मंच के कलाकारों ने 2100 प्रज्वलित दीपक दर्शकों में वितरित किए। इन दीपकों से मैदान में स्वस्तिक और रंगोली के सुंदर चित्र बनाए गए। इसके बाद सभी श्रद्धालुओं ने दीप लेकर सामूहिक आरती में भाग लिया। मां जगदंबा के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई। इस अवसर पर अजय कुमार शर्मा के साथ विकास कुमार वर्मा, अंकुर रस्तोगी, संतोष कुमार गुप्ता, शालिनी रस्तोगी, सुमन कुमार वर्मा, राजेंद्र सिंह गुर्जर, अशोक कुमार श्रीमाली, चौधरी देवेंद्र सिंह फौजी, पृथीपाल सिंह, रजत चौधरी, जितेंद्र शर्मा, सोनू चौधरी, विपिन कुमार शर्मा (कार्यक्रम संचालक) सहित कई कार्यकर्ता और रामलीला कलाकार उपस्थित रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5LbCrUS