दरोगा पर पीड़ित की कॉलर पकड़कर धमकाने का आरोप:पीड़ित परिवार बोला- आरोपियों को बचा रहे हैं पुलिस वाले

जालौन। एट कोतवाली में तैनात दरोगा अमित चतुर्वेदी इन दिनों विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दरोगा और ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक होती दिख रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि दरोगा आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय उल्टा पीड़ित पक्ष को धमका रहे थे। मामला एट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम वर्ध पोस्ट हरदोई गूजर का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित कुनाल कुमार और उसके परिवार ने विवाद को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि दरोगा ने निष्पक्ष जांच करने के बजाय पीड़ित की कॉलर पकड़ ली और उसे धमकाने लगे। जब परिवार ने वीडियो बनाने की कोशिश की तो दरोगा ने मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट कर दिया और मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। गांव में तनाव, एसपी से लगाई गुहार इस दौरान ग्रामीणों और दरोगा के बीच हॉट टॉक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पीड़ित कुनाल कुमार और उसके परिवार ने एसपी जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार से शिकायत की है। परिवार का आरोप है कि दरोगा आरोपियों को संरक्षण दे रहे हैं और पीड़ितों को ही धमका रहे हैं। आरोपियों के परिजनों से भी धमकी पीड़ित पक्ष का आरोप है कि इसके बाद आरोपियों का परिजन रंजीत उर्फ बेटे ने घर गिराने की धमकी दी। वहीं दरोगा अमित चतुर्वेदी दोबारा मौके पर पहुंचे और पीड़ित को जबरन थाने ले जाने की कोशिश की। हालांकि ग्रामीणों के विरोध पर वे पीछे हट गए, लेकिन परिवार को मुकदमे में फंसाने की धमकी दे डाली। गांव में आक्रोश और पुलिस विभाग पर सवाल घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि जब पुलिस ही पीड़ित की सुरक्षा नहीं कर पा रही और उसे धमकाने लगे तो इंसाफ कैसे मिलेगा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मामले में कोंच सीओ परमेश्वर प्रसाद ने कहा कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जाएगी। जो भी सत्य सामने आएगा, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/sfwdyez