बच्चों के विवाद में युवक की कुल्हाड़ी से हत्या:अमरोहा में दो परिवारों के बीच झड़प, तीन गंभीर रूप से घायल, पुलिस फोर्स तैनात

अमरोहा के रजबपुर थाना क्षेत्र के बवनपुरा माफी गांव में बच्चों के मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस विवाद में कुल्हाड़ी से हुए हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, बीते मंगलवार शाम को बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। खेल-खेल में बच्चों के बीच ‘टच’ करने को लेकर कहासुनी हो गई। एक बच्ची ने यह बात अपने परिजनों को बताई, जिसके बाद दोनों परिवार आमने-सामने आ गए। ग्रामीणों के हस्तक्षेप से उस समय मामला शांत हो गया था। गांव वालो ने शांत करा दिया था मामला, फिर से हुई थी मारपीट हालांकि, बच्ची के परिजनों ने थाने में तहरीर भी दी थी। इसके बाद बच्ची के पिता राहुल और मां आरती ने कथित तौर पर दूसरे पक्ष के घर पर हमला कर दिया। उन्होंने परिवार के सदस्यों पर कुल्हाड़ी से वार किया। इस हमले में रामपाल, सोमपाल, जयप्रकाश और धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान रामपाल, जो घायल बच्चे के ताऊ थे, की मौत हो गई। अन्य तीन घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। पीड़ित पक्ष का आरोप..पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया रात मामला बुधवार सुबह करीब नौ बजे जब रामपाल का शव गांव पहुंचा, तो परिजनों और पुलिस के बीच बहस हुई। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण यह घटना हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सीओ सिटी शक्ति सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह हत्या की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस तत्काल गांव पहुंची। उन्होंने पुष्टि की कि बच्चों के झगड़े के बाद दोनों परिवारों में मारपीट हुई, जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई। गांव में स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Bkd7Tcg