Viral: TTE ने यात्री को बेरहमी से पीटा, बाल नोचे, फोन छीना…वीडियो देख भड़की पब्लिक, पूछा- किसने दिया ये अधिकार?
ट्रेन में बेटिकट यात्रा करते हुए पकड़े जाने पर टीटीई यात्री पर जुर्माना लगाने से लेकर उसे रेलवे पुलिस फोर्स तक के हवाले कर सकता है. लेकिन इंटरनेट पर अब जो वीडियो सामने आया है, उसमें टीटीई यात्री के साथ कुछ ऐसा व्यवहार करते हुए कैद हुआ है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स गुस्से से भर गए हैं, और पूछ रहे हैं- आखिर किसने दिया ये अधिकार? इसके साथ ही लोग टीटीई को तुरंत बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि TTE यात्री की कॉलर पकड़कर उसे घसीट रहा है, जबकि शख्स खुद को छुड़ाने की कोशिश कर रहा है. इसके बाद टीटीई यात्री के बाल खींचने लग जाता है. वीडियो में आप देखेंगे कि यात्री यह सब कुछ अपने मोबाइल के फ्रंट कैम से रिकॉर्ड कर रहा होता है, जिसे देखकर टीटीई और ज्यादा भड़क जाता है, और फिर फोन छीनने की भी कोशिश करता है. दावा किया जा रहा है कि यह विवाद सीट या टिकट न होने को लेकर शुरू हुआ था.
TTE की ‘दबंगई’ का वीडियो वायरल
वीडियो में आप देखेंगे कि टीटीई के हाथों पिटने वाला शख्स चिल्लाकर कह रहा है, साहब ने मेरी सोने की चेन तोड़ दी. मैंने चालान भरने के लिए भी तैयार हूं, लेकिन ये मुझे पीटे जा रहे हैं. वीडियो शेयर करने वाले ने दावा किया कि यात्री घटना के समय फेसबुक पर लाइव था.
लोग बोले- ये कानून हाथ में लेने जैसा
यह वीडियो X (पहले ट्विटर) हैंडल @gharkekalesh से शेयर किया गया है. इसे देखकर नेटिजन्स काफी भड़के हुए हैं और टीटीई के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि यात्री ने कुछ भी किया हो, पर उसे पीटने का अधिकार टीटीई को किसने दिया? ये कानून हाथ में लेने जैसा है, टीटीई को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए.
एक यूजर ने कमेंट किया, आज कल टीटीई ‘वर्दी की हनक’ खूब दिखाने लगे हैं. ट्रेनों में आए दिन ऐसा देखने को मिल रहा है. इनका इलाज जरूरी है. दूसरे ने कहा, रेलवे पुलिस को बुलाओ, यात्रियों पर हाथ उठाने का अधिकार किसने दिया? एक अन्य यूजर ने लिखा, ऐसे हिंसक टीटीई को फौरन बर्खास्त कर देना चाहिए.
यहां देखिए वीडियो
Kalesh b/w TTE and a passenger over some seat issues inside Indian Railways pic.twitter.com/56gZisvfBt
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 30, 2025
Disclaimer: यह खबर वायरल सोशल मीडिया पोस्ट और लोगों की प्रतिक्रियाओं के आधार पर बनाई गई है. टीवी9 भारतवर्ष किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7CzmDqJ
Leave a Reply