दशहरा-विसर्जन पर अमेठी पुलिस अलर्ट:1450 प्रतिमाएं स्थापित, 82 विसर्जन स्थल; चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

अमेठी में दशहरा और विसर्जन को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। जिलाधिकारी संजय चौहान और पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने अधिकारियों के साथ बैठक कर त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए विशेष रणनीति बनाई है। इस दौरान दुर्गा पूजा पंडालों, विसर्जन स्थलों और दशहरा मेले में व्यापक स्तर पर पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि जिले में 1450 दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, जिनके विसर्जन के लिए 82 स्थान निर्धारित किए गए हैं। इनमें कुछ स्थानों पर बड़ी संख्या में विसर्जन होता है। इसके अतिरिक्त, जिले में 31 स्थानों पर शोभायात्राएं भी निकाली जाएंगी। इन सभी आयोजनों को देखते हुए अमेठी पुलिस ने बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। प्रमुख विसर्जन घाटों जैसे आम घाट, इसौली और राम घाट पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इन स्थानों पर गोताखोरों की तैनाती के साथ-साथ बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी की गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। एसपी ने बताया कि सूर्यास्त के बाद से क्षेत्र में डायल 112 की सभी गाड़ियां लगातार भ्रमणशील हैं। इन गाड़ियों को सिग्नल लाइट और सायरन बजाते हुए पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे क्षेत्र में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। रात के समय ऐसे अभियान चलाए जा रहे हैं। जिले में प्रत्येक दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के मोबाइल नंबर भी एकत्रित किए गए हैं और उन्हें 24 घंटे पंडाल पर एक सदस्य की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। दुर्गा पंडालों पर आरती के दौरान भी पुलिस की पेट्रोलिंग जारी है। इसके अलावा, जिन स्थानों पर रामलीला का मंचन हो रहा है, वहां भी पुलिस की मुस्तैदी बनी हुई है ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/oFtAEsj