झांसी मेडिकल कॉलेज में नवजात शव को खा गए कुत्ते:कुत्ते मुंह में सिर दबाकर सड़क पर आए तो गार्ड की नजर पड़ी, बाकी शरीर गायब

झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर मानवता को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नवजात के शव को कुत्तों ने नोंच-नोंचकर खा लिया। सिर को मुंह में दबाकर कुत्ते सड़क पर आए तो सिक्योरिटी गार्ड की नजर पड़ी। तब उन्होंने कुत्तों को भगाया और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को सूचना दी। इस पर हड़कंप मच गया। नवजात के सिर के अलावा पूरा शरीर गायब है। मेडिकल चौकी पुलिस ने सिर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। झाड़ियों में ढूंढ़ा गया बाकी हिस्सा मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर 1 से सीधे प्राइवेट रूम की ओर जाने वाले सड़क पर मंगलवार को सिक्योरिटी गार्ड तैनात थे। तभी कुत्ते एक सिर को मुंह में दबाकर सड़क पर आ गए। तब सिक्याेरिटी गार्डों ने कुत्तों को भगा दिया। सिर के अलावा बाकी का शरीर गायब था। ऐसे में सिक्योरिटी गार्डों ने आसपास की झाड़ियों में खोजबीन की। लेकिन कुछ नहीं मिला। माना जा रहा है कि कुत्ते नवजात के बाकी शरीर को नोंच नोचकर खा गए या कहीं से सिर लाए होंगे। 3 दिन में तीन नवजातों के शव मिले महानगर में नवजात के शव मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। पिछले तीन दिन में तीन नवजात के शव मिले चुके हैं। रविवार को झांसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में एक भ्रूण मिला था। सोमवार को बिजौली स्थित नगर निगम के सॉलिड वेस्ट प्लांट के अंदर कन्या भ्रूण मिला था। अब फिर मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में भ्रूण मिलने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि ऐसे नवजात के शवों को कौन फेंक रहा है? इससे पहले भी नवजात के शवों को फेंकने के कई मामले सामने आ चुके हैं। मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ सचिन माहुर का कहना है कि सिक्योरिटी गार्ड ने जब यह नजारा देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सिर को कब्जे में लेकर आसपास के पूरे इलाके को खंगाल डाला। मगर शरीर का बाकी हिस्सा नहीं मिला। मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग विभाग में विगत 5 दिन से किसी भी नवजात की मृत्यु का रिकॉर्ड नहीं मिला है। वार्ड में भर्ती सभी महिलाओं के नवजात सुरक्षित हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/h0Z943t