देवरिया में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:घर पर बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंचने से पहले गई जान
देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के तिलौली गांव में मंगलवार देर रात एक युवक की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 32 वर्षीय भूपेंद्र शर्मा पुत्र श्री नारायण शर्मा निवासी तिलौली के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, भूपेंद्र देर रात अपने घर पर ही थे जब उनकी तबीयत अचानक खराब होने लगी। हालत बिगड़ती देख परिवार के सदस्य तुरंत उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। भूपेंद्र की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में शोक छा गया। उनके बड़े भाई, जो दिल्ली में काम करते हैं, निधन की सूचना मिलते ही घर के लिए रवाना हो गए हैं। गांव में भी गम का माहौल है और ग्रामीण बड़ी संख्या में मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं। गांव के लोगों ने बताया कि भूपेंद्र सरल और मिलनसार स्वभाव के थे। उनकी असामयिक मौत से सभी स्तब्ध हैं। परिवार में वे सभी की देखभाल करते थे। इस अचानक हुई घटना से परिवार सदमे में है। मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी थी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lqaHh2v
Leave a Reply