व्हाट्सएप स्टेटस से सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास:हमीरपुर में 6 नामजद, अज्ञात पर FIR; कांग्रेस नेता समेत 3 गिरफ्तार
हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में सोशल मीडिया के माध्यम से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सहित छह लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है और तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। इस मामले का कनेक्शन सऊदी अरब में रहने वाले एक युवक से जुड़ रहा है। पुलिस के अनुसार, थाना बिवांर के हिमौली गांव निवासी मोहम्मद सैफ, जो वर्तमान में सऊदी अरब में रह रहा है, उसने व्हाट्सएप पर एक स्टेटस लगाकर लोगों को एक जगह इकट्ठा होने की अपील की थी। इस स्टेटस को स्थानीय लोगों ने एक-दूसरे को साझा किया, जिससे बड़ा चौराहा पर भीड़ जमा करने की कोशिश की गई। हालांकि, पुलिस की सक्रियता से यह योजना विफल हो गई। कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक विनेश गौतम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मोहम्मद सैफ द्वारा लगाए गए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले स्टेटस को स्थानीय लोग शेयर कर रहे हैं। इसके चलते बड़ा चौराहा पानी की टंकी के पास भीड़ जमा हो रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दरोगा के अनुसार, सलीम अहमद, आरिफ कुरैशी उर्फ आरिफ दादा, मोहम्मद अहसान, अरमान, फर्रु और इमरान रफीक हाथों में डंडे लेकर जमा हुए थे, जिससे धार्मिक उन्माद फैलने की आशंका थी। कोतवाल उमेश सिंह ने जानकारी दी कि उपनिरीक्षक विनेश गौतम की तहरीर पर सभी छह नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 61 (2), 196 (1), 197 (1), 353 (1), 353 (2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में सलीम, एहसान और अरमान को गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बताते चलें कि गिरफ्तार सलीम कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/cKu6aXD
Leave a Reply