कौशांबी में अचानक बारिश शुरू, गर्मी से मिली राहत:तापमान में गिरावट, धान को फायदा; आलू की बुवाई पिछड़ी
कौशांबी में बुधवार सुबह लगभग 9 बजे तेज गरज और चमक के साथ अचानक बारिश शुरू हो गई। इससे पिछले एक सप्ताह से पड़ रही तेज धूप और उमस से लोगों को काफी राहत मिली है। जनपद के विभिन्न हिस्सों में जोरदार बारिश जारी है। बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को भी बारिश हुई थी, जिसके बाद बुधवार को जिले का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा। यह उमस भरे दिनों की तुलना में लगभग 4 डिग्री सेल्सियस गिरावट है। मौसम विभाग के अनुसार, यदि शाम तक ऐसी ही बारिश जारी रहती है, तो जिले का तापमान रात तक 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। किसानों का कहना है कि यह बारिश धान की फसलों के लिए फायदेमंद है, लेकिन आलू की आगामी बुवाई में देरी हो सकती है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/BEkgAbj
Leave a Reply