150 साल पुराना अमीरों का वो स्कूल, जहां राजस्थान के राजकुमार थे पहले स्टूडेंट… 300 नौकरों संग पहुंचे थे एडमिशन लेने, इतनी है सालाना फीस

150 साल पुराना अमीरों का वो स्कूल, जहां राजस्थान के राजकुमार थे पहले स्टूडेंट… 300 नौकरों संग पहुंचे थे एडमिशन लेने, इतनी है सालाना फीस

हमारे देश में कई पुराने स्कूल हैं, जिनका बहुत नाम है. साथ ही कई रॉयल स्कूल भी हैं, जहां बड़े-बड़े लोगों के बच्चे पढ़ने के लिए जाते हैं. अमीर लोगों के स्कूल की बात करें तो इसमें सबसे पहला नाम राजस्थान के अजमेर के मेयो कॉलेज का आता है. इसकी नींव एक अंग्रेज अधिकारी ने रखी थी. इस स्कूल की शाही ठाठ-बाट, शानदार इमारतें और विश्व स्तरीय सुविधाएं देखते ही बनती हैं.

इस स्कूल में देश-विदेश के कई राजकुमारों और अमीरों ने शिक्षा प्राप्त की है. साल 1875 में मेयो कॉलेज की नींव रखी गई थी. वायसराय लॉर्ड मेयो ने इसकी नींव रखी थी. हालांकि शुरुआत 1869 में ब्रिटिश अधिकारी FKM वाल्टर द्वारा अमीर बच्चों के लिए एक खास स्कूल बनाने का प्रस्ताव रखने से हुई. इसके बाद साैल 1875 में राजघरानों के वारिसों की पढ़ाई के लिए इस स्कूल का विजन लॉर्ड मेयो ने तैयार किया.

राजकुमार मंगल सिंह थे पहले छात्र

मेयो के डिजाइन पर ही इसकी प्रमुख बिल्डिंग बनकर 1885 में तैयार हुई. ये बिल्डिंग तरीब 3.28 लाख में बनी. आज यह बिल्डिंग अजमेर की शान बताई जाती है. इस स्कूल के पहले छात्र राजकुमार मंगल सिंह थे. मंगल सिंह अलवर के राजकुमार थे. बाताया जाता है कि राजकुमार मंगल सिंह पहली बार पालकी में बैठकर स्कूल आए थे. उनके साथ करीब 300 नौकर और घुड़सवार थे.

महाराणा प्रताप के वंशज भी पढ़ चुके हैं यहां

उस समय स्कूल के प्रिसिंपल ओलिवर सेंट जॉन हुआ करते थे. इतना ही नहीं महाराणा प्रताप के वंशज भी यहां पढ़ चुके हैं. महाराणा प्रताप के वंशज और पूर्व सांसद महेंद्र सिंह मेवाड़ इस स्कूल में (1953-59 बैच) के छात्र रहे थे. इस स्कूल में पढ़े कई शाही परिवारों के राजकुमार बाद में रियासतों के राजा बन चुके हैं. यही नहीं आज भी बिजनेस टायकून, डिप्लोमैट्स और अमीर परिवारों के बच्चे यहां पढ़ने के लिए आते हैं.

साल 1986 में भारत सरकार ने मेयो कॉलेज की पहचान और एक्सीलेंस को मान दिया था. सरकार की ओर से मेयो कॉलेज का एक स्पेशल डाक टिकट जारी किया गया था. डाक टिकट पर मेयो कॉलेज का भव्य मुख्य भवन छपा हुआ था.

आज की बात करें तो इस स्कूल की फीस 10 लाख 53 हजार रुपये सालाना है. कॉशन मनी- 526500, एडमिशन फीस- 250000, IT फीस- 42000, इंप्रेस्ट मनी- 80000, यूनिफॉर्म फीस- 25000, प्रॉस्पेक्टस और सैंपल पेपर्स- 1000 और रजिस्ट्रेशन फीस- 25000 है.

ये भी पढ़ें:Rajasthan Cough Syrup Danger: कफ सिरप से हो रहे बच्चे बीमार, राजस्थान में हड़कंप रोक लगाई और सैंपल भेजे लैब

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rlzhdUF