झांसी में 3 चोरों का एनकाउंटर, पैर में गोली लगी:ग्राम सचिव के घर में 20 लाख की चोरी की थी, CCTV कैमरे में कैद हुए थे 6 बदमाश
झांसी में चोरी करने वाले बदमाशों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जबकि चौथे बदमाश को पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया। चारों ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक महीने पहले ग्राम सचिव के घर में 20 लाख की चाेरी की थी। 6 बदमाश सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुए थे। तभी से पुलिस उनके पीछे लगी थी। मंगलवार रात को घेराबंदी करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। काउंटर अटैक में तीन के पैर में गोली लगी। उनके चोरी के गहने, रुपए, 3 तमंचा, कारतूस और वारदात में इस्तेमाल दो बाइक बराममद हुई हैं। अभी दो बदमाश फरार हैं। मुठभेड़ बड़ागांव थाना क्षेत्र के टाकोरी गांव के पास हुई है। पुलिस को देखकर चलाने लगे गोली एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया- मंगलवार रात को मुखबिर ने सूचना दी कि चोरी करने वाले बदमाश टाकोरी से होकर गुजरने वाले है। इस पर बड़ागांव थाना प्रभारी और स्वाट टीम प्रभारी अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी गांधीनगर से टाकोरी की ओर दो बाइकों पर 4 बदमाश आते हुए दिखाई दिए। जब उनको रोकने का प्रयास किया गया तो वे रुके नहीं और पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे। काउंटर अटैक में 3 बदमाशों को गोली लगी। जिनकी पहचान मध्य प्रदेश के भिण्ड निवासी राजपाल पुत्र अमर सिंह, सोनू पुत्र अमर सिंह, दीपक बदकारिया पुत्र कृष्ण के रूप में हुई है। मौके से भाग रहे चौथे बदमाश भिण्ड निवासी बालकिशन बदकारिया पुत्र रामदास को पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया। उनसे चोरी किए सोने के दो जोड़ी टॉपस, एक अंगूठी, चांदी की पायजेब, 4 बिछुआ, चार चूड़ी, 15 हजार रुपए, तमंचा, कारतूस और चोरी के इस्तेमाल दो बाइक बरामद हुई हैं। दीवार फांदते और माल ले जाते दिखे थे चोर पारीछा के स्टेशन रोड निवासी पुरषोतम सिंह पुत्र हरिराम सिंह मोंठ ब्लॉक में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात हैं। उनके छोटे भाई बलराम ने बताया था- 31 अगस्त की रात को पुरषोतम खाना खाकर परिवार के साथ सोए थे। पत्नी स्वरूपा के अलावा मां मिथलेश, साला और एक चपरासी भी सोया था। देर रात करीब 2 बजे 6 बदमाश आए। सभी मुंह पर कपड़ा बांधे थे और हथियार लिए थे। खिड़की उखाड़कर बदमाश एक कमरे के अंदर दाखिल हो गए। इस कमरे में कोई नहीं सोया था। अलामारी और लोहे का बॉक्स तोड़कर बदमाश मां मिथलेस और बहन मांडवी सिंह के सोने-चांदी के करीब 18 लाख के गहने और दो लाख रुपए कैश चुराकर ले गए थे। सुबह चोरी का पता चला था। सीसीटीवी कैमरे में 6 बदमाश रिकॉर्ड हो गए थे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/U4JRHvW
Leave a Reply