चंदौली में दशहरा पर रूट डायवर्जन:ट्रैफिक पुलिस ने भारी वाहनों की एंट्री का समय बदला, 3 अक्टूबर तक प्रभावी
चंदौली जिले में दशहरा पर्व के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने विभिन्न मार्गों पर रूट डायवर्जन लागू किया है। यह नियम 3 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा। इसके साथ ही, डीडीयू नगर में भारी वाहनों के प्रवेश के समय में भी बदलाव किया गया है, ताकि भीड़ और जाम की समस्या से बचा जा सके। नए नियमों के अनुसार, अब भारी वाहनों को पड़ाव से कटेसर की ओर रात 2 बजे के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने बताया कि रूट डायवर्जन के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा और इसके लिए पिकेट पर पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया जाएगा। ट्रैफिक इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश ने बताया कि दशहरा और दुर्गा पूजा मेले के दौरान पीडीडीयू नगर में भारी भीड़ उमड़ती है, जिससे यातायात बाधित होने की आशंका रहती है। इसी को देखते हुए यह डायवर्जन लागू किया गया है। चंदासी से पड़ाव, कटेसर और लंका मैदान की ओर जाने वाले वाहनों के लिए रात 2 बजे के बाद नो-एंट्री खोली जाएगी। इसी तरह, कटारिया से लंका मैदान, कटेसर, पड़ाव और चंदासी की ओर जाने वाले वाहनों को भी रात 2 बजे के बाद अनुमति मिलेगी। आलमपुर और गोधना चौराहा की तरफ से पीडीडीयू नगर जाने वाले वाहनों को चकिया तिराहा (गंजी प्रसाद तिराहा) से डायवर्ट कर वापस हाईवे की ओर भेजा जाएगा, ताकि पीडीडीयू नगर को जाम से मुक्त रखा जा सके। कई चौराहों पर पुलिस और ट्रैफिक कर्मियों को भी तैनात किया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/EGPWtIb
Leave a Reply