श्रावस्ती में नहर पुलिया पर मिला बुजुर्ग का शव:पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, पुलिस ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

श्रावस्ती जिले के सोनवा थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव में बुधवार सुबह नहर की पुलिया के पास एक 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिला। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान बहराइच जनपद के पयागपुर थाना क्षेत्र निवासी शिवराम पुत्र रामसूरत के रूप में हुई है। शिवराम पिछले एक माह से हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के इटाहिया गांव में अपने बहनोई के घर रह रहे थे। उनकी अचानक हुई संदिग्ध मौत से परिजनों सहित ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। पुलिस ने कब्जे में लिया शव घटना की सूचना मिलते ही सीओ भारत पासवान भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, बुजुर्ग की मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/c8oZOyQ