कुशीनगर में लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर ई-रिक्शा चालकों ने एक विशेष पहल की है। हमसफर ई-रिक्शा संगठन ने छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को निःशुल्क परिवहन सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है। इसके तहत घाट से गांव या मोहल्ले तक ई-रिक्शा मुफ्त चलाए जाएंगे। संगठन ने इस सेवा के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। निःशुल्क चलने वाले ई-रिक्शा पर पीछे और बगल में विशेष बैनर लगे होंगे, जिससे उनकी पहचान हो सकेगी। यह सेवा सोमवार शाम तीन बजे से शुरू होगी, जिसका निर्देश हमसफर ई-रिक्शा संगठन के कार्यालय से जारी किया गया है। हमसफर रिक्शा संगठन के जिले में 1500 से अधिक सदस्य हैं, जिनमें से 500 से ज्यादा ई-रिक्शा छठ महापर्व पर निःशुल्क सेवा में भाग ले रहे हैं। यह पहल महिलाओं और बच्चों को विशेष रूप से लाभ पहुंचाएगी। इस सेवा को विभिन्न नगरों और ग्रामीण-शहरी इलाकों में व्यवस्थित किया गया है। कसया नगर में लगभग 70, पडरौना नगर में 127, कप्तानगंज नगर में 40, हाटा नगर में 35, खड्डा नगर में 20 और तमकुही नगर में 30 ई-रिक्शा संचालित होंगे।
कसया में टी.एस.आई. श्री रामा राम ने इस पहल को एक ‘पुनीत एवं धार्मिक कार्य’ बताया। जिलाध्यक्ष दुर्गेशवर विश्वकर्मा ने कहा कि संगठन के सभी पदाधिकारी ऐसे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। उन्होंने जिला महामंत्री लड्डू दीक्षित और कसया नगर अध्यक्ष अमन कुमार मिश्र व उनके सहयोगियों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे ही समाज में एक पहचान बनती है और हर नगर में ऐसे सामाजिक कार्य होते रहने चाहिए।
https://ift.tt/Q0GsjqS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply