बेल्थरा रोड में इंडियन क्लब सदस्यों पर पुलिस लाठीचार्ज:एसएचओ से माफी की मांग पर धरने पर बैठे, सीओ-एएसपी समझाने पहुंचे
बेल्थरा रोड के इंडियन क्लब परिसर में नवरात्रि और दुर्गा पूजा की तैयारियों में जुटे सदस्यों पर उभांव पुलिस द्वारा कथित लाठीचार्ज के बाद तनाव बढ़ गया है। घटना के विरोध में क्लब के सदस्य और श्रद्धालु धरने पर बैठ गए हैं, और उभांव एसएचओ राजेंद्र प्रसाद सिंह से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं। क्लब के अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि उनके क्लब के पास एक दुर्घटना हुई थी, जिसकी सूचना उन्होंने डायल 112 पुलिस को दी थी। इसी दौरान उभांव एसएचओ राजेंद्र प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचे और कथित तौर पर यह कहते हुए कि “खाने भी नहीं देते”, क्लब के सदस्यों पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया। बेल्थरा रोड में नगर के पूजा पंडाल अंधेरे में डूबे…. इस कार्रवाई से आक्रोशित सदस्यों ने विरोध में पूरी लाइट बंद कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। श्रद्धालुओं का कहना है कि वे शांतिपूर्ण ढंग से धार्मिक आयोजन की व्यवस्था में लगे हुए थे। पुलिस के अचानक बल प्रयोग से कई लोग घायल हो गए। उन्होंने इस घटना को अपनी धार्मिक भावनाओं पर चोट बताया है। इंडियन क्लब और श्रद्धालुओं ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने निर्दोष भक्तों पर लाठीचार्ज के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की अपील भी की है। साथ ही, भविष्य में धार्मिक आयोजनों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने कहा कि वे इस कथित अन्याय के विरोध में शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज उठाना जारी रखेंगे। एएसपी दिनेश कुमार शुक्ला ने कहा कि बेल्थरा रोड में हमारे भक्तजनों के पंडाल लगे हुए थे। वहां पर उनका आरोप था कि एक छोटा सा एक्सीडेंट हो गया था। तो वहां पर यहां के एसएचओ के द्वारा अभद्रता की गई। उनको तत्काल प्रभाव से हटाया गया है। साथ साथ सीओ के द्वारा एक जांच की जाएगी। जांच के आधार पर एसएचओ के खिलाफ और जो भी शामिल होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी। करीब साढ़े 12 बजे सीओ रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूजा कमेटी के लोगों से बातचीत की पर मामला नहीं बना। इस दौरान नगर व क्षेत्र के अन्य पूजा समिति के लोगों द्वारा इंडियन क्लब के समर्थन में अपने अपने पंडालों की लाइट बुझा दी गई। धरना प्रदर्शन के दौरान एस एच ओ के निलंबन की मांग जारी रही। सुबह तीन बजे मौके पर पहुंचे एएसपी दिनेश कुमार शुक्ला ने जब एसएचओ के हटाए जाने व मामले की जांच की घोषणा की गई तब जाकर धरना समाप्त हुआ।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lguOV6q
Leave a Reply