डिबाई में बजरंगबली 200 फुट ऊंची चिमनी से आए, VIDEO:संजीवनी बूटी लाने की लीला का मंचन, 5000 श्रद्धालु शामिल रहे

डिबाई के रामलीला मैदान में मंगलवार देर रात संजीवनी बूटी लाने की अद्भुत लीला का मंचन हुआ। भगवान हनुमानजी लगभग 200 फुट ऊँची चिमनी से वायु मार्ग द्वारा संजीवनी बूटी लेकर आए। यह दृश्य देखते ही पूरा मैदान “जय श्रीराम” और “जय बजरंगबली” के गगनभेदी नारों से गूंज उठा। इस पावन अवसर पर नगर और आसपास के क्षेत्रों से लगभग 5000 श्रद्धालु रामलीला मैदान में एकत्र हुए। श्रद्धालु भाव-विभोर होकर इस अलौकिक लीला का आनंद लेते रहे। देखें कार्यक्रम की 5 तस्वीरें.. कार्यक्रम का शुभारम्भ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विकास चौहान, क्षेत्रीय विधायक चंद्रपाल सिंह लोधी, एसपी देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह तथा नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कुमार सिंघल ने प्रभु श्रीरामजी की आरती उतारकर किया इस अवसर पर कमेटी के सभी सदस्य एवं पदाधिकारीगण मौजूद रहे। रामलीला कमेटी द्वारा सुसज्जित मंच पर जब पवनपुत्र हनुमानजी संजीवनी बूटी लेकर लौटे तो भक्तों की आँखें आस्था और आनंद से भर उठीं। वातावरण भक्ति और श्रद्धा से सराबोर हो गया। भीड़भाड़ और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी शोभित कुमार, कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह और सिटी इंचार्ज के.के. गौतम ने पूरी टीम के साथ उत्कृष्ट प्रबंधन किया। पुलिस बल ने भारी भीड़ को नियंत्रित कर सुगम यातायात और आसानी से आने-जाने की व्यवस्था बनाए रखी। श्रद्धालुओं ने पुलिस प्रशासन की तत्परता और सेवा भावना की सराहना की।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TQOk4Ci