लखनऊ में कारोबारी ईशान गर्ग ने मानसिक अवसाद और आर्थिक तंगी के चलते सुसाइड किया था। मृतक का रविवार को पोस्टमॉर्टम हुआ। इसमें पता चला कि गोली दाहिनी कनपटी पर रिवाल्वर सटा कर मारी गई थी। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि ईशान के माता-पिता दोनों का पहले ही निधन हो चुका था, जिससे वह लंबे समय से अकेले रह रहा था। हजरतगंज स्थित डीएम कंपाउंड कॉलोनी के पास शनिवार देर रात 28 साल के ईशान ने अपनी कार में खुद को गोली मार ली थी। ला मार्टिनियर कॉलेज से की पढ़ाई पुलिस पड़ताल में पता चला कि ईशान ने ला मार्टिनियर कॉलेज से इंटर तक की पढ़ाई की थी। लखनऊ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया था। पिता पराग गर्ग बिजनेसमैन थे। पिता के निधन के बाद ईशान ने कारोबार संभालने की कोशिश की, लेकिन धीरे-धीरे आर्थिक हालात बिगड़ते चले गए। उसकी बहन शुभी गर्ग गाजियाबाद में अपने पति के साथ रहती हैं। पिता की 2021 में कोरोना से मौत हो गई थी, जबकि मां का निधन उससे पहले बीमारी के चलते हुआ था। इसके बाद ईशान बिल्कुल अकेले रह गए थे। दोस्तों के साथ लखनऊ में ही रहने की जिद परिवार के करीबी लोगों के मुताबिक, बहन शुभी ने कई बार ईशान को अपने साथ गाजियाबाद चलने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने हर बार मना कर दिया। उनका कहना था कि उनके दोस्त और रिश्तेदार लखनऊ में ही हैं। करीबी रिश्तेदारों का कहना है कि ईशान की दो बार शादी की बातचीत भी हुई, लेकिन दोनों ही बार रिश्ता तय नहीं हो पाया। आर्थिक संकट ने बढ़ाया अवसाद हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के अनुसार, ईशान पर काफी कर्ज हो गया था। आर्थिक संकट के चलते वह अवसाद में आ गए थे। उनका इलाज भी चल रहा था। उन्होंने कुछ समय पहले राजाजीपुरम के एफ ब्लॉक स्थित अपना मकान और कार बेच दी थी। हाल ही में चिनहट के गैलेक्सी इंफ्रा अपार्टमेंट में रहने लगे थे। पुलिस को कार से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। ईशान की बहन ने भी किसी पर आरोप नहीं लगाया है। रिश्तेदार बोले- कभी समस्या का जिक्र नहीं किया ईशान के जीजा वंशज अग्रवाल ने बताया- ससुर पराग गर्ग की कोरोना काल में मौत के बाद से ईशान खुद को संभाल नहीं पाए। उनका व्यवसाय भी धीरे-धीरे ठप हो गया था। हालांकि वह अपनी परेशानी कभी किसी से साझा नहीं करते थे।
कार के भीतर मिला शव, रिवॉल्वर बरामद शनिवार रात डीएम कंपाउंड के पास खड़ी होंडा कार से गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। गाड़ी अंदर से लॉक थी। पुलिस ने शीशे तोड़कर शव को बाहर निकाला और ट्रॉमा सेंटर भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने कार से एक लाइसेंसी रिवॉल्वर, पांच कारतूस और पन्नी में रखे चार अतिरिक्त कारतूस बरामद किए थे। पैन कार्ड और शस्त्र लाइसेंस के ज़रिए पहचान की पुष्टि की गई थी। ……………………………… संबंधित खबर पढ़िए लखनऊ में कार लॉक कर खुद को गोली मारी:गोद में रिवॉल्वर, सीट पर 10 कारतूस; DM आवास के पास दी जान लखनऊ में डीएम आवास के पास कार में युवक ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। उसने पहले कार में खुद को लॉक किया, फिर लाइसेंसी रिवॉल्वर से कनपटी में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर डीएम आवास के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी और स्थानीय लोग पहुंचे। यहां पढ़ें पूरी खबर
https://ift.tt/SBIZlcg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply