सिटी रिपोर्टर | औरंगाबाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह कुटुंबा विधायक राजेश कुमार ने शनिवार को कुटुंबा स्थित भास्कर नगर छठ घाट का मुआयना किया और वहां की तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कहा कि हमेशा यह प्रयास रहता है कि हर घाट सुंदर, स्वच्छ और सुव्यवस्थित हो, ताकि व्रती माताओं-बहनों को पूजा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर उन्होंने भगवान भास्कर जी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और कुटुंबा परिवार की सुख, समृद्धि और शांति की मंगलकामना की।कहा कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बननी तय है। वहीं इसके बाद विधानसभा क्षेत्र कुटुंबा में जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ने माताओं, बहनों, भाइयों और वरिष्ठजनों से मुलाकात कर अपने लिए आशीर्वाद मांगा। उन्होंने लोगों से महागठबंधन को समर्थन देने की अपील की और कहा कि कुटुंबा परिवारजनों के स्नेह, आशीर्वाद और समर्थन से उनका हृदय अत्यंत अभिभूत है। ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो यह चुनाव स्वयं जनता महागठबंधन की ओर से लड़ रही हो।
https://ift.tt/t2e4QLu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply