ग्रीनपार्क में एशिया कप के खिलाड़ियों का दिखेगा जलवा:अभिषेक-तिलक की बल्लेबाजी और अर्शदीप-हर्षित की गेंदबाजी से इंडिया ए टीम को मिलेगी मजबूती
एशिया कप में तूफानी बल्लेबाजी कर धमाल मचाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा अब कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम पर अपनी चमक बिखेरने को तैयार हैं। इंडिया ए का वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला और भी ज्यादा रोमांचक होने वाला हैं। दो गेंदबाज भी पहुंचेंगे कानपुर भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच होने वाले दूसरे और तीसरे वनडे के लिए BCCI ने इन दोनों धाकड़ बल्लेबाजों को टीम में शामिल किया है। इनके साथ ही तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और उभरते सितारे हर्षित राणा भी इंडिया-ए स्क्वॉड से जुड़ेंगे। एशिया कप से कानपुर तक का सफर टूर्नामेंट डायरेक्टर डा. संजय कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि एशिया कप जीतने के बाद खिलाड़ी अलग-अलग फ्लाइट से कानपुर पहुंचेंगे। अर्शदीप सिंह दिल्ली से मंगलवार को फ्लाइट पकड़ने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के चलते उनकी उड़ान कैंसिल हो गई। हालांकि बाद में शाम 6 बजे वह होटल लैंडमार्क पहुंचे। हर्षित राणा बुधवार को दिल्ली से, जबकि तिलक वर्मा हैदराबाद से सीधे कानपुर पहुंचेंगे। अब ग्रीनपार्क में चरम पर होगा उत्साह अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में मात्र 5 मैचों में 314 रन ठोके, जिसमें तीन शानदार अर्द्धशतक शामिल रहे। इसी परफॉर्मेंस के दम पर उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला। तिलक वर्मा ने फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 69 रन की पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 213 रन बनाए और चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने गेंदबाजी में अपना जलवा दिखाते हुए दो-दो विकेट चटकाए। युवाओं में उत्साह, ग्रीनपार्क होगा हाउसफुल ग्रीनपार्क में होने वाले मुकाबले के लिए दर्शकों का उत्साह चरम पर है। खासकर युवा दर्शक अपने एशिया कप हीरोज को लाइव खेलते देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दशहरे के एक दिन बाद जब अभिषेक शर्मा मैदान पर उतरेंगे तो स्टेडियम का माहौल किसी त्योहार से कम नहीं होगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8LHconN
Leave a Reply