बदायूं में सांड से बाइक टकराई, दो युवकों की मौत:मुरादाबाद से लौट रहे थे, मुड़िया धुरेकी चौराहे के पास हुआ हादसा

बदायूं में सोमवार देर रात एमएफ हाइवे पर एक सांड से बाइक टकराने से दो युवकों की मौत हो गई। यह हादसा फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान मितरौली गांव निवासी विवेक (20) पुत्र धीरेंद्र सिंह और उसके साथी अमन (20) के रूप में हुई है। दोनों मुरादाबाद से अपने गांव लौट रहे थे। मुड़िया धुरेकी चौराहे के पास उनकी बाइक सांड से टकरा गई। हादसे की सूचना मिलते ही सक्षम और मयंक मौके पर पहुंचे। उन्होंने 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को बिसौली सीएचसी पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि विवेक अपनी बहन राधा के घर दातागंज कोतवाली के सदुल्लागंज गांव में होने वाले जागरण में शामिल होने जा रहा था। विवेक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और मुरादाबाद में फल का कारोबार करता था। अमन के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/49LjgX7