हाईवे पर ऑटो पलटा, एक किलोमीटर लगा जाम:हादसे में चालक घायल, पुलिस ने ट्रैफिक क्लीयर कराया, ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया
इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर सराय जलाल गांव के पास एक ऑटो पलट गया। इस दुर्घटना में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और हाईवे पर करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया और घायल को अस्पताल पहुंचाया। यह घटना शाम लगभग सात बजे हुई। जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गया। टक्कर के बाद ऑटो चालक का पैर गाड़ी के लीवर में फंस गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने करीब बीस मिनट की मशक्कत के बाद चालक को ऑटो से बाहर निकाला। सूचना मिलने पर इकदिल पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से घायल चालक को जिला अस्पताल पहुंचाया। ऑटो के सड़क के बीचों-बीच पलटने और चालक के फंसे होने के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इकदिल थाना प्रभारी समेत पुलिस टीम ने क्षतिग्रस्त ऑटो को हटवाकर यातायात को सुचारु कराया। हाईवे पर करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। घायल चालक की पहचान इकदिल क्षेत्र के हरनारायणपुर निवासी के रूप में हुई है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fOadGEL
Leave a Reply