प्रभु श्रीराम के जन्म-बाल लीलाओं का किया वर्णन:छोटे भाइयों के साथ संपन्न हुआ भगवान का चूड़ामणि संस्कार
बलिया के टीडी कॉलेज मैदान में प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के संकल्प से चल रही श्रीराम कथा के दूसरे दिन प्रेम भूषण जी महाराज और राजन जी महाराज ने कथा सुनाई। प्रेम भूषण जी महाराज ने प्रभु श्रीराम के जन्म, बाल लीलाओं और विभिन्न संस्कारों का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि भगवान का चूड़ामणि संस्कार उनके छोटे भाइयों के साथ संपन्न हुआ। महाराज ने भगवान के छोटे-छोटे कदमों से चलने पर माताओं के भावों का मार्मिक चित्रण किया। उन्होंने माता कौशल्या को भगवान के विराट रूप के दूसरी बार दर्शन की बात भी बताई। राजन जी महाराज ने कथा के दौरान अपने भक्तिमय संगीत और भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके गीतों को सुनकर श्रद्धालु भक्ति की सरिता में सराबोर हो गए। उन्होंने ‘राजाजी गहनवा दे द’ जैसे कई भक्ति गीत सुनाए, जिन पर लोग झूमने पर मजबूर हो गए। इस अवसर पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के अनुज धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने व्यास पीठ का पूजन किया। कथा में अनिल पांडेय, अवनीश शुक्ल, अशोक सिंह, सुरजीत सिंह, अमरीश पांडेय और हर्ष सिंह समेत कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4gvjRUf
Leave a Reply