चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में हंगामा… BJP, AAP और कांग्रेस के पार्षद भिड़े
चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में आज खूब हंगामा देखने को मिला, नौबत यहां तक आ गई कि एक-एक करके पार्षदों को मार्शलों द्वारा बाहर निकाला गया. विपक्ष के ये पार्षद बीजेपी मेयर के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए. जिसके बाद एक-एक करके हाउस से किसी तरह से पार्षदों को बाहर निकाला गया.
वहीं विपक्षी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पार्षदों ने आरोप लगाया कि मेयर अपनी मनमानी कर रही है और मेयर का कहना था कि 3 पार्षदों ने जिस तरह निगम बैठक के मिनट्स की कॉपी फाड़ी और उनके मुंह पर फेंकी इस वजह से उन्हें बाहर निकाला जाए, नहीं तो तब तक वो हाउस नहीं चलाएंगी.
मेयर पर मनमर्जी करने का आरोप
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाया कि पिछली हाउस की बैठक के मिनट्स पूरी तरह से मनमर्जी से तैयार किए गए हैं और बैठक में आप और कांग्रेस के पार्षदों को बेवजह मार्शल से बाहर निकलवा दिया गया.
चंडीगढ़ नगर निगम की मीटिंग में हंगामा।
कांग्रेस पार्षदों ने शोषण बंद करो के नारे लगाए।
मेयर ने विदेश में मिला अवॉर्ड दिखाया
कांग्रेस के पार्षदों ने मेयर हरप्रीत कौर बबला के विदेश दौरे को लेकर घेरने की कोशिश की।
साथ ही उन्होंने निगमकर्मियों को सस्पेंड करने को लेकर आवाज उठाई। pic.twitter.com/xcENJvu6ST
— Amit Pandey (@amitpandaynews) September 30, 2025
करीब 1 घंटे तक हाउस की बैठक में जमकर हंगामा होता रहा और स्थिति उस समय और भी बिगड़ गई. जब कांग्रेस के पार्षदों ने पिछली बैठक के मिनट्स की कॉपियों को फाड़ कर मेयर के पटल पर फेंक दी. मेयर हरप्रीत कौर बबला ने पार्षदों के हंगामा और मिनट्स की कॉपियां फाड़ने वाले पार्षदों को सदन से बाहर निकालने के आदेश दे दिया.
डिप्टी मेयर को भी किया बाहर
मेयर हरप्रीत सीनियर डिप्टी मेयर जसवीर सिंह बंटी और डिप्टी मेयर तरुण मेहता के अलावा पार्षद प्रेमलता को भी मिनट्स की कॉपी फाड़ने पर हाउस से बाहर निकालने के आदेश दे दिए. जिसके बाद हंगामा बढ़ गया और मार्शलों को आना पड़ा. इस दौरान निगम की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WlkX34h
Leave a Reply