लखनऊ विकास प्राधिकरण ने किया वृक्षारोपण:मिशन शक्ति के तहत उर्मिला वन में लगाए गए 101 पौधे

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को ‘मिशन शक्ति’ के तहत उर्मिला वन में पौधरोपण अभियान चलाया। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर आयोजित किये गये इस कार्यक्रम में प्राधिकरण की महिला अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्थल पर 101 पौधे लगाए। साथ ही लोगों पौधा लगाने का संदेश दिया। एलडीए के उप सचिव माधवेश कुमार ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा भीखमपुर में विकसित किये जा रहे उर्मिला वन में पौधरोपण अभियान चलाया गया। मिशन शक्ति एक बेहद महत्वपूर्ण अभियान है। जिसके तहत हमारे समाज में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा रहा। महिलाएं आधी आबादी का हिस्सा है जिन्हें पूरा सम्मान और सुरक्षा मिलना बेहद आवश्यक है। पौधारोपण करके समाज को जागरूक और वातावरण को शुद्ध बनाने का प्रयास किया जा रहा है। माधवेश कुमार ने कहा कि प्रतीक प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण बेहद जरूरी है पौधे लगाने के साथ ही इसे बचाना भी हमारी जिम्मेदारी है प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर में गार्डन में या जहां भी जगह मिले पौधे जरूर लगाना चाहिए। कार्यक्रम में एसडीएम संगीता राघव, जोनल अधिकारी वन्दना पाण्डेय और विशेष कार्याधिकारी रंजना अवस्थी ने हिस्सा लिया। प्राधिकरण में मिशन शक्ति की प्रभारी प्रेरणा रानी ने बताया कि पीपल, अमलतास, मिनी गुलमोहर, पारस आदि प्रजातियों के 101 पौधे लगाये गये।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Czw8xVi