बानगंगा नदी में नहाते समय किशोरी बही:पुलिस और गोताखोर कर रही तलाश, 3 सहेलियां को लोगों ने बचाया

सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के इमिलिया जुनुबी गांव के पास बानगंगा नदी में मंगलवार दोपहर स्नान करते समय एक किशोरी गहरे पानी में बह गई। अंजनी गिरी (16) लापता है। जबकि उसके साथ मौजूद तीन अन्य किशोरियों को ग्रामीणों ने सुरक्षित बचा लिया। जानकारी के अनुसार, चारों किशोरियां नदी में स्नान कर रही थीं। इसी दौरान अंजनी गहरे पानी में चली गई। उसे बचाने के प्रयास में उसकी तीन सहेलियां भी पानी में कूद गईं। पास में पशु चरा रहे ग्रामीणों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों किशोरियों को नदी से बाहर निकाला, लेकिन अंजनी गिरी का पता नहीं चल सका। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आया। पुलिस टीम और गोताखोर तत्काल मौके पर पहुंचे और नदी के गहरे हिस्सों में लापता किशोरी की तलाश शुरू की। बाद में बाढ़ पीएसी के जवानों को भी खोज अभियान में शामिल किया गया। पीएसी के जवानों ने नदी और उसके आसपास के कई किलोमीटर क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, देर शाम तक अंजनी को बरामद नहीं किया जा सका। खोज अभियान लगातार जारी है। प्रशासन ने नदी किनारे और आसपास के क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी है। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से नदी के गहरे पानी में न जाने और बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील की है। पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/N8LT04u