Mandana Karimi Health Update: मुझे लगा मेरी आखिरी धड़कन… अचानक बिगड़ गई मंदाना करीमी की तबीयत, जानें अब कैसी हैं?
Mandana Karimi Health Update: बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाना करीमी ने सोशल मीडिया पर अपनी हेल्थ अपडेट दी है. कुछ दिनों पहले वो अस्पताल में भर्ती हो गई थीं क्योंकि अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी. एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनकी इतनी बुरी तबीयत खराब हुई कि उन्हें लगा कि अब उनका आखिरी समय आ गया है, लेकिन अब वो ठीक हो गई हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके टेस्ट होने से तबीयत ठीक होने तक की तस्वीरें शामिल हैं.
मंदाना करीमी ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरों के साथ एक लंबा पोस्ट लिखा है. इसमें उन्होंने लिखा, ‘मैंने कई दिनों तक डायरेक्ट फ्लाइट ली, बिजी शेड्यूल रहा और लेट नाइट काम किया, मीटिंग हुईं, अपने सपनों को पूरा करने के लिए आगे बढ़ रही थी. द बॉस लेडी की एनर्जी असल थी, लेकिन इस फ्राइडे को, मेरी बॉडी ने कहा, आज नहीं. जिसे मैंने सोचा था कि यह मेरी आखिरी धड़कन थी, वो थकावट, डिहाइड्रेशन और तनाव के रूप में सामने आई, काफी डरावनी थी.’
View this post on Instagram
‘कई दिनों के टेस्ट, स्कैन और सांस रोकने के बाद, मुझे सबसे अच्छी खबर मिली. मेरा दिल मजबूत है. मेरा शरीर ठीक है. लेकिन सच तो ये है कि मैं काम के लिए तैयार अभी नहीं हूं. मैंने अपने दिल के ईसीओ को देखकर, खुद को बिना थैंक्यू कहे रोक नहीं पाई. मुझे थामे रहने के लिए थैंक्यू, जब मैंने अपने दिल का खयाल नहीं रखा तब तुमने रखा उसके लिए थैंक्यू.’ इस तरह एक्ट्रेस ने अपनी स्थिति बताई, लेकिन अब वो ठीक हैं, हालांकि अभी उन्हें रेस्ट करना है.
किन फिल्मों में दिखी हैं मंदाना करीमी?
37 साल की ईरानी एक्ट्रेस मंदाना करीमी ने 2015 में रिलीज हुई फिल्म भाग जॉनी से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद इन्होंने ‘क्या कूल हैं हम 3’, ‘द कैसिनो’, ‘मैं और चार्ल्स’, ‘रॉय’, ‘थार’ जैसी फिल्मों में काम किया. मंदाना करीमी ने बिग बॉस 9 में पार्टिसिपेट किया था, जहां उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इंस्टाग्राम पर मंदाना काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उन्हें 9 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TNwoBbu
Leave a Reply