आकाशीय बिजली गिरने से रिटायर्ड रेलकर्मी की मौत:फतेहपुर में बारिश के पानी से बचने के लिए पेड़ नीचे खड़े थे

फतेहपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक सेवानिवृत्त रेलकर्मी की मौत हो गई। घटना गाजीपुर थाना क्षेत्र के डडीवा कस्बे में हुई, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डडीवा निवासी 70 वर्षीय देशराज मंगलवार शाम अपने रिश्तेदार के यहां मुंडन संस्कार से लौट रहे थे। रास्ते में तमखुवा बाबा बाग के पास तेज बारिश होने लगी, जिस पर वे एक बरगद के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। बारिश के दौरान ही आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से देशराज की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक देशराज के तीन बेटे वीरेंद्र, धर्मेंद्र, अमरेंद्र और एक बेटी चित्ररेखा हैं। उनकी पत्नी का नाम जगनथिया है। गाजीपुर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार मौर्य ने बताया कि शाम करीब 6 बजे बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9HBD0mu