उन्नाव में सड़क हादसे में युवक की मौत:अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर ही दम तोड़ा
उन्नाव के नवाबगंज में मंगलवार दोपहर एक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के अजगैन-मोहान मार्ग पर नवई गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। यह घटना मंगलवार दोपहर करीब दो बजे हुई। पुरवा थाना क्षेत्र के सकरन गांव निवासी 20 वर्षीय संदीप पुत्र कमलेश फेरी लगाकर लौट रहा था। संदीप बाइक से विभिन्न गांवों में बर्तन बेचने का काम करता था। नवई गांव के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी और उसे रौंदते हुए निकल गया। हेलमेट पहने होने के बावजूद संदीप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के दौरान मोहान विधानसभा के विधायक बृजेश रावत उसी रास्ते से गुजर रहे थे। उन्होंने सड़क हादसा देखकर अपनी गाड़ी रोकी और मौके से ही पुलिस को फोन कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। घटनास्थल से जुड़ी देखिए तीन तस्वीरें… संदीप अपने तीन भाइयों शिवम और प्रदीप में दूसरे नंबर का था। उसकी दो बहनें शिवानी और शिवकांति भी हैं। बेटे की असामयिक मौत की खबर से मां सुनीता और पूरा परिवार सदमे में है। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अजगैन के प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि हादसे के समय मौजूद लोगों ने टक्कर मारने वाले वाहन का नंबर पुलिस को उपलब्ध कराया है। पुलिस उस नंबर के आधार पर वाहन और उसके चालक की तलाश कर रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/L4OyxDj
Leave a Reply