नवाबगंज में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव:परिजनों ने जेठ–जेठानी पर लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

कानपुर के नवाबगंज में संदिग्ध हालात में विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला। खबर पाकर पहुंचे मृतका के परिजनों ने जेठ–जेठानी पर हत्या के बाद शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। सूचना पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए। परिजनों की नाराजगी देख पुलिस ने अपनी निगरानी में शव भिजवाया। 2012 में हुई थी शादी
नवाबगंज के विष्णुपुरी कालोनी निवासी नरेंद्र कुमार प्राइवेट नौकरी करते हैं। 2012 में उनकी शादी 37 वर्षीय सुषमा कुमारी से हुई थी। दोनों के एक बेटा कुशाग्र और बेटी अक्षिता है। मूलरूप से फिरोजाबाद के जसराना नगलामनी गांव निवासी चरण सिंह ने बताया कि बेटी की शादी को 13 साल हो गए हैं। आरोप लगाया कि काफी समय से बेटी को उसके जेठ और जेठानी प्रताड़ित कर रहे थे। इसकी जानकारी उन्हें थी, लेकिन बेटी हस्तक्षेप से मना कर रही थी। घर के काम को लेकर उससे आए दिन गाली-गलौज व मारपीट की जाती थी। आरोप लगाया कि सोमवार दोपहर बेटी ने रोते हुए उन्हें फोन करके बताया था कि उनके साथ फिर मारपीट की गई है। इस पर वह अन्य परिजनों के साथ बेटी के ससुराल आने के लिए निकल पड़े थे। जब वह पहुंचे सुषमा का शव जमीन पर पड़ा मिला। तहरीर के आधार पर होगी कार्रवाई
थाना प्रभारी केशव तिवारी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जांच-पड़ताल की है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। परिजनों की नाराजगी देखते पोस्टमार्टम हाउस पर पुलिसकर्मी मौजूद रहे। शव को भी अपनी निगरानी में सुषमा के पिता को सुपुर्द कर भिजवाया। थाना प्रभारी के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fkDbeS8