यह इजराइल का प्रस्ताव, हम हथियार नहीं डालेंगे…गाजा डील पर हमास का पहला रिएक्शन
डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में शांति को लेकर जो 20 सूत्रीय प्रस्ताव दिया है, उस पर हमास का पहला रिएक्शन सामने आया है. हमास ने अपने रिएक्शन में इसे इजराइल का प्रस्ताव बताया है. हमास के अधिकारियों का कहना है कि यह पूरा प्रपोजल इजराइल के फायदे को देखते हुए बनाया गया है. हम किसी भी सूरत में हथियार नहीं डालने वाले हैं.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा- अमेरिका की कोशिश फिलिस्तीन से हमास को खत्म करने की है. अमेरिका ने जो प्रस्ताव दिया है, उसमें कहा गया है कि हमास को हथियार डालने होंगे और उसके लड़ाकों को फिलिस्तीन छोड़ने होंगे. ऐसा हम कभी नहीं करने वाले हैं.
हमास का कहना है कि हम जल्द ही आधिकारिक जवाब अमेरिकी राष्ट्रपति को देने वाले हैं. उसके बाद जो भी होगा, उसे देखा जाएगा.
शांति प्रस्ताव में ऐसा क्या है?
डोनाल्ड ट्रंप ने जो शांति प्रस्ताव दिया है, उसमें कहा गया है कि गाजा में युद्ध रुकने के बाद सबसे पहले हमास को अपने हथियार मिस्र भेजने होंगे. हमास के वही लड़ाके फिलिस्तीन में रहेंगे, जो अहिंसा पर विश्वास रखते हैं. नए फिलिस्तीन में हमास का कोई रोल नहीं रहने वाला है.
साल 1987 में हमास की स्थापना हुई थी. इसका मकसद फिलिस्तीन को अलग मुल्क बनाना था. अक्टूबर 2023 से लेकर अब तक फिलिस्तीन के लिए हमास के सभी टॉप कमांडर मारे जा चुके हैं. हमास के पास अब सिर्फ दूसरे नंबर के नेता बचे हैं.
कतर और मिस्र मनाने में जुटा
अमेरिका ने जो शांति का प्रस्ताव दिया है, उसे कतर और मिस्र ने पहले हमास को भेजा. दोनों देश की कोशिश हमास को मनाने की है. कतर में हमास का राजनीतिक ब्यूरो है. वहीं से हमास सभी बड़े कूटनीतिक फैसले लेता रहा है. मिस्र भी हमास को मनाने में लगा है.
हालांकि, जिस तरीके से प्रस्ताव में हमास को लेकर टिप्पणी की गई है, उससे यह साफ था कि हमास शायद ही इस प्रस्ताव को माने. खुद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को कहा था कि यह डील शायद ही हो पाए.
इजराइल के लिए यह प्रस्ताव क्यों?
अमेरिका ने समझौते का जो प्रस्ताव तैयार किया है, उसमें हमास एक अहम फैक्टर है. हमास के पास ही गाजा का पूरा कंट्रोल है. हमास के लड़ाके ही गाजा में इजराइल के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं, लेकिन प्रस्ताव में हमास को ही निपटाने की बात कही गई है.
इतना ही नहीं, अमेरिका ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि गाजा से इजराइल के सैनिक कब तक वापस आ जाएंगे. अगर नहीं आते हैं तो उस पर क्या एक्शन लिया जाएगा?
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8L9V0Ex
Leave a Reply