चित्रकूट जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने गुरुवार को कर्वी विकास खंड स्थित पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय, कसहाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ उप जिलाधिकारी पूजा साहू तथा तहसीलदार चंद्रकांत तिवारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। विद्यालय में कुल 14 अध्यापक कार्यरत हैं, जिनमें से 6 शिक्षक मौके पर उपस्थित पाए गए, जबकि शेष 8 अध्यापक संकुल रैली में शामिल होने की जानकारी दी गई। विद्यालय में 5 रसोइए तैनात हैं। विद्यालय में प्राथमिक स्तर पर 175 और उच्च प्राथमिक स्तर पर 190 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। निरीक्षण के समय बच्चों को मिड-डे मील (एमडीएम) वितरित किया जा रहा था, जिसमें अरहर की दाल, लौकी मिक्स और रोटी परोसी गई थी। जिलाधिकारी ने बच्चों के साथ भोजन कर भोजन की गुणवत्ता की जांच की, जो संतोषजनक पाई गई। हालांकि, निरीक्षण के दौरान विद्यालय में बने शौचालय अस्वच्छ पाए गए। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए। मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान ने बताया कि ग्राम पंचायत में केवल एक सफाईकर्मी तैनात है, जिससे सफाई व्यवस्था में कठिनाई होती है। इस पर डीएम ने नियमानुसार पर्याप्त सफाईकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बच्चों से पढ़ाई-लिखाई से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनके उत्तर संतोषजनक रहे। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को निर्देशित किया कि समय से विद्यालय पहुंचें, पठन-पाठन की गुणवत्ता बनाए रखें और विद्यालय परिसर में स्वच्छता व पेयजल की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें।
https://ift.tt/N6CHEfQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply