फतेहपुर में हार्वेस्टर की टक्कर से किसान की मौत:मंडी से लौटते समय हादसा, पीछे से आ रहे वाहन ने मारी टक्कर

फतेहपुर में कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर एक हार्वेस्टर की टक्कर से साइकिल सवार किसान की मौत हो गई। यह घटना थरियांव थाना क्षेत्र के बिलंदा नेता ढाबा के पास हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान करन मजरे रामपुर थरियांव निवासी 30 वर्षीय रतन लोधी पुत्र महीपत लोधी के रूप में हुई है। रतन लोधी खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। मंगलवार को रतन लोधी थरियांव से फतेहपुर मंडी गए थे। मंडी से वापस लौटते समय, जब वह बिलंदा नेता ढाबा के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे एक हार्वेस्टर ने उनकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी और उन्हें रौंदते हुए निकल गया। घटनास्थल पर ही रतन लोधी की मृत्यु हो गई और साइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में शोक छा गया। मृतक के परिवार में पत्नी आशा देवी और पांच वर्षीय बेटा अंश सहित भाई राम सुमेर और बहन छेदी देवी हैं। थाना प्रभारी आलोक कुमार पांडे ने बताया कि हार्वेस्टर को कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xj7RTSn