बांदा पुलिस ने तीन जेबकतरों को पकड़ा:91 हजार रुपए नकद, सर्जिकल ब्लेड बरामद
बांदा पुलिस ने जेब काटने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों के पास से 91 हजार 430 रुपए नकद, तीन सर्जिकल ब्लेड और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। यह गिरफ्तारी महोखर बाइपास के पास से की गई। पुलिस के अनुसार, 30 सितंबर 2025 को कोतवाली नगर पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से पहचान करते हुए इन तीनों को महोखर बाइपास के पास से पकड़ा। अभियुक्तों ने बांदा और आसपास के जिलों में जेब काटने की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों पर तीन प्रमुख मामले दर्ज हैं। पहला मामला 23 सितंबर 2025 का है, जब गिरवां क्षेत्र के बड़ोखर बुजुर्ग निवासी शिवकरन पुत्र मुरली की कालूकुआं ओवरब्रिज पर ई-रिक्शा से जाते समय जेब काट ली गई थी। उनकी जेब से 15 हजार रुपए निकाले गए थे। स्टेशन छोड़ने के बहाने रोककर लूट दूसरा मामला 26 सितंबर 2025 को कमासिन थाना क्षेत्र के सिकरी गांव निवासी एलआईसी बीमा अभिकर्ता रामकुमार पुत्र रामआसरे के साथ हुआ। एलआईसी प्रीमियम जमा करने जाते समय नए ओवरब्रिज के पास मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों ने उन्हें स्टेशन छोड़ने के बहाने रोका और उनकी जेब से 54 हजार रुपए निकाल लिए। तीसरा मामला 12 सितंबर 2025 का है, जिसमें चित्रकूट के कर्वी निवासी राजस्व निरीक्षक सिपाही लाल के साथ कचहरी से ई-रिक्शा से लौटते समय कालूकुआं ओवरब्रिज के पास जेब काटने की घटना हुई। अज्ञात व्यक्ति ने उनकी जेब से 50 हजार रुपए निकाल लिए थे। इन सभी घटनाओं के संबंध में थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत किए गए थे। अभियुक्तों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया था। अभियुक्त मिथुन ने अपने सिर पर लगी चोटों के बारे में बताया कि 27 सितंबर 2025 को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराकर गिरने से उसे चोटें आई थीं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TwB4bc2
Leave a Reply