बुलंदशहर में कोर्ट के बाहर हिस्ट्रीशीटर की हत्या:प्रेमिका को लेकर कोर्ट मैरिज करने आया था, दिनदहाड़े रेता गला
बुलंदशहर में कोर्ट परिसर के बाहर दिनदहाड़े एक हिस्ट्रीशीटर की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान करीब 24 वर्षीय नइफ पुत्र आसिफ के रूप में हुई है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, नइफ अपने पड़ोस में रहने वाली एक युवती को लेकर भाग गया था और मंगलवार दोपहर प्रेम विवाह करने के लिए कोर्ट आया था। जब वह एक दुकान पर फोटो खिंचवाने के लिए बैठा था, तभी बाइक पर आए दो युवकों ने उसके गले पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ग्लोबल हॉस्पिटल के बाहर आला-ए-कत्ल फेंककर फरार हो गए। हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। खबर अपडेट की जा रही है…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/AZO0uGb
Leave a Reply