मथुरा में 2.30 घंटे बारिश….विधायक के घर में पानी घुसा:रेलवे पुल के नीचे कार डूबी; बड़ी मुश्किल से बाहर निकाले गए लोग
मथुरा में मंगलवार को हुई बारिश ने नगर निगम के सफाई अभियान की पोल खोल कर रख दी। शहर में सड़कों से लेकर विधायक के घर तक में पानी भर गया। हालात यह हो गए कि राहगीर जो जहां था, वह वहीं फंसा रह गया। ढाई घंटे तक हुई बारिश से शहर पानी पानी नजर आया। तस्वीरें देखिए…. विधायक के घर में घुसा पानी नवरात्र की अष्टमी पर मथुरा में हुई जोरदार बारिश से कई प्रमुख स्थानों पर जलभराव हो गया। कृष्णा नगर क्षेत्र में भाजपा विधायक पूरन प्रकाश के घर में पानी भर गया। विधायक के घर में 10 इंच तक पानी भरा नजर आया। विधायक पूरन प्रकाश के बेटे पंकज प्रकाश ने अपनी फेसबुक आईडी पर घर में भरे नाले के पानी की वीडियो अपलोड करते हुए नगर निगम की कार्य शैली पर सवाल उठाए। वीडियो में विधायक पूरन प्रकाश भी घर में भरे जल से परेशान दिखाई दिए। कहा- किचन में भी पानी भर गया है। पुलिस चौकी के आगे भरा पानी जलभराव से खादी ही नहीं खाकी भी परेशान दिखाई दी। बारिश के कारण वृंदावन के सीएफसी इलाके में जलभराव हो गया। यहां मथुरा गेट पुलिस चौकी के सामने दो फीट से ज्यादा पानी भरा नजर आया। जिसके कारण चौकी पर तैनात पुलिस कर्मी चौकी के अंदर ही फंसे नजर आए। पानी में डूबी कार नए बस स्टैंड रेलवे पुल के नीचे भरे पानी में एक कार डूब गई। कार के अंदर दो लोग सवार थे। वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने कार सवारों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। मंडी में पानी भरने से नाराज हुए किसान बारिश का असर मंडी समिति में भी दिखाई दिया। यहां सोमवार शाम से धान की आमद हो रही थी। जिसके कारण मंडी में हर तरफ धान रखा था। यहां मंगलवार को हुई बारिश से खुले में रखा धान और अन्य फसल खराब हो गई। दुकानदारों और किसानों का कहना था कि जिला प्रशासन और नगर निगम यहां बने नाले की सफाई नहीं कराता, जिसकी वजह से यहां बारिश क्या बिना बारिश के भी पानी भर जाता है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/a5CAPG8
Leave a Reply